Thursday, May 29 2025 | Time 03:57 Hrs(IST)
NEWS11 स्पेशल


SC-ST-OBC अल्पसंख्यक बच्चों के लिए अच्छी पहल, फ्री कोचिंग कराएगा कल्याण विभाग

इंजीनियरिंग और मेडिकल की नि:शुल्क तैयारी
SC-ST-OBC अल्पसंख्यक बच्चों के लिए अच्छी पहल, फ्री कोचिंग कराएगा कल्याण विभाग
न्यूज11 भारत

रांचीः स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ‘आकांक्षा’ की तर्ज पर कल्याण विभाग ‘प्रेरणा’ के जरिए इंजीनियरिंग और मेडिकल की नि:शुल्क तैयारी कराएगा. सत्र 2022-23 से इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए 50 छात्र-छात्राओं और मेडिकल के लिए 25 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा. रांची में होने वाले आवासीय कोचिंग के लिए अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव केके सोन ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी. 

 

शिक्षकों को 500 रुपये दिए जाएंगे मानदेय

 

प्रेरणा के तहत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के वैसे छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए कोचिंग दी जाएगी जो जैक की ओर से आयोजित आकांक्षा की प्रवेश परीक्षा की मेधा सूची में नीचे रह जाते हैं. आकांक्षा के लिए चयनित नहीं होने वाले इन कोटि के छात्र-छात्राओं को इसमें जगह दी जाएगी. इसमें योग्यताधारी शिक्षकों की सेवा ली जाएगी. जो शिक्षक आवासीय विद्यालयों या सरकारी स्कूलों में कार्यरत हैं उन्हें इसमें प्रतिनियुक्त किया जाएगा. इसके लिए उन्हें वेतन के साथ-साथ हर

दिन 500 रुपये मानदेय दिए जाएंगे. 

 


 


कल्याण विभाग सुनिश्चित कराएगी खाने-पीने की व्यवस्था .


 

कल्याण विभाग ने शिक्षकों के चयन के लिए आदिवासी कल्याण आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का भी गठन किया है. यह कमेटी रांची में तैयार हुई या फिर खाली भवनों को चिन्हित करेगी. यह कमेटी कोचिंग में पढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय शिक्षक और विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की सेवा ले सकती है. यह समिति ही कोचिंग सेंटर पर चयनित छात्र-छात्राओं के रहने, उनके खाने-पीने और सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित कराएगी.

 

दसवीं पास छात्र होंगे योग्य

 

प्रेरणा कोचिंग सेंटर में नामांकन के लिए 10वीं पास अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्रा योग्य होंगे. इंजीनियरिंग के लिए अनुसूचित जनजाति के 10-10 छात्र-छात्रा, अनुसूचित जाति के 6-6 छात्र- छात्राएं, पिछड़ा वर्ग के पांच-पांच और अल्पसंख्यक के चार-चार छात्र छात्राओं का चयन होगा. वहीं मेडिकल की तैयारी के लिए अनुसूचित जनजाति के 5-5, अनुसूचित जाति के 3-3, पिछड़ा वर्ग के 2 छात्र व तीन छात्रा और अल्पसंख्यक के दो-दो छात्रों का चयन होगा. इसमें अगर किसी कोटि में सीट खाली रह जाती है तो राज्य स्तरीय समिति अन्य कोटि से उस सीट को भर सकेगी. कोचिंग अवधि 2 साल की होगी. प्रेरणा के लिए चयनित छात्र-छात्राओं का स्थानांतरण प्रमाण पत्र के आधार पर 11वीं में उनके अभिभावकों की सहमति से रांची के आवासीय या अन्य सरकारी स्कूल में नामांकन कराया जाएगा.
अधिक खबरें
बुजुर्ग माता-पिता की सेवा नहीं की तो शून्य घोषित होगा प्रॉपर्टी का ट्रांसफर, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 4:39 PM

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बुजुर्गों को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के अनुसार जो बच्चे अपने बुजुर्ग माता-पिता से प्रॉपर्टी अपने नाम कराने या फिर उनसे गिफ्ट हासिल करने के बाद उन्‍हें अपने हाल पर छोड़ देते हैं, उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है और अब ऐसी संतान की खैर नहीं है. जो बच्चे अपने माता-पिता से संपत्ति या फिर गिफ्ट लेने के बाद उन्‍हें ठुकरा देते हैं, तो उन्हें बड़ी कीमत चुकानी होगी. शीर्ष अदालत के इस फैसले के अनुसार ऐसे बच्‍चों को प्रॉपर्टी या गिफ्ट या फिर दोनों लौटाने होंगे.

पहलगाम आतंकी हमले के बीच इंसानियत की मिसाल बने कश्मीरी, जान की परवाह किए बिना पर्यटकों की बचाई जान
अप्रैल 26, 2025 | 26 Apr 2025 | 2:15 AM

बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को हिला दिया है, लेकिन इस हमले के बीच एक नाम सामने आया, जिसने अपने साहस और मानवता से सभी का दिल जीत लिया. यह नाम है नजाकत, जो जम्मू-कश्मीर में एक साधारण कपड़ा व्यापारी हैं.

आस्था और अंधविश्वास का संगम: झारखंड के इस जिले में नवरात्र के समय लगता हैं 'भूत मेला', देश कई राज्यों से आते हैं लोग
अप्रैल 05, 2025 | 05 Apr 2025 | 1:02 AM

झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर में नवरात्र के दौरान आयोजित होने वाला "भूत मेला" एक अनूठा आयोजन है, जो आगंतुकों के मन में कई सवाल खड़े करता है. क्या यह मेला गहरी आस्था की अभिव्यक्ति है, या फिर अंधविश्वास की पराकाष्ठा? यह प्रश्न इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि यह आयोजन नवरात्रि जैसे पवित्र समय में होता है, जो देवी की आराधना और सकारात्मकता का प्रतीक है . इस विरोधाभास के कारण, इस मेले का विश्लेषण करना आवश्यक हो जाता है ताकि इसकी जटिलताओं को समझा जा सके.

इस धाम में लगता हैं भक्तों का तांता, झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में हैं शामिल
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 1:44 PM

अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और पहाड़ों से घिरे कालेश्वरी धाम झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शुमार है. चैत्र नवरात्र और रामनवमी के मौके पर झारखंड और बिहार के साथ-साथ बंगाल, उड़ीसा सहित अन्य प्रदेशों के भक्त जनों का तांता यहां लगा रहता है. दुर्गा सप्तशती कथा में भी मां कालेश्वरी का भी वर्णन मिलता है जिससे श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा कालेश्वरी धाम के प्रति है.

युवा उद्यमियों ने बदल दी जिला की फिजा, अब विदेशों में लोग चखेंगे चतरा के शुद्ध देशी चावल का स्वाद..
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 10:22 AM

झारखंड राज्य के सबसे पिछड़े जिलों में सुमार चतरा को जल्द ही एक बड़े उद्योग निजी उद्योग की सौगात मिलने वाली है. जिससे न सिर्फ यहां के सैकड़ो हुनरमंद हाथों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा, बल्कि चतरा के शुद्ध देशी गांवों से निकलने वाले धान के चावल का स्वाद अब देश के साथ-साथ विदेश के लोग भी चख सकेंगे.