न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप भी सोना और चांदी की खरीदारी करने का मन बना रहे हैं तो जान लें कि रांची के सर्राफा बाजार में सोने व चांदी के भाव में उछाल देखने को मिली है. बता दें कि गुरुवार को रांची के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,750 रुपए रही. 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 72,190 रुपए दर्ज की गई है. वहीं चांदी की कीमत 91,000 रुपए प्रति किलो दर्ज की गई.
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सोने व चांदी के भाव में उछाल देखी गई थी. 22 कैरेट सोने के दाम में 400 रुपए की बढ़ोतरी हुई. बुधवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 68,350 रुपए रही. 24 कैरेट सोने की कीमत में 420 रुपए की उछाल देखी गई. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 71,770 रुपए रही. बता दें कि सोने के गहने की खरीददारी करते समय कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज न करें. साथ ही गहनों की खरीदारी हॉलमार्क देखकर ही करें.