न्यूज़11 भारत
गोड्डा/डेस्क: मंगलवार को गोड्डा के नए सिविल सर्जन डॉ. एससी शर्मा ने रेफरल अस्पताल सह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महागामा का निरीक्षण किया. इस दौरान नवनिर्मित 50 बेड अस्पताल का निरीक्षण किए. साथ ही चिकित्सा प्रभारी डा. खालिद अंजुम से अस्पताल भवन को लेकर जानकारी प्राप्त की.
निरीक्षण के दौरान सीएस ने पुराने भवन में चल रहे विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किए. इस दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान प्रसाद वार्ड, इमरजेंसी, एमटीसी, ओपीडी समेत अन्य वार्डो का निरीक्षण किए.
निरीक्षण के दौरान चिकित्सा प्रभारी से मरीजों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त किए. निरीक्षण के उपरांत नए सिविल सर्जन डॉक्टर एससी शर्मा को चिकित्सा प्रभारी खालिद अंजुम के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया. इस मौके पर चिकित्सक एकता कुमारी, प्रधान लिपि पीयूष प्रभाकर, बीपीएम देवेंद्र पंडित समेत डॉक्टर और चिकित्सा कर्मी मौजूद थे.