नरेन्द्र/न्यूज़11 भारत
गोड्डा/डेस्क: मामला गोड्डा जिला कि है जहां इन दिनों कई चार पहिया वाहनों की चोरी की घटना घटित हुई थी, जिनमें बेलोरो व स्कॉर्पियो शामिल था, वही मामले को लेकर, गोड्डा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महगामा SDPO चन्द्र शेखर आजाद के नेतृत्व मे टिम गठित कर, मामले को लेकर तकनीकी साक्ष्य व अन्य बिंदुओं पर जहां पड़ताल करते हुए, गोड्डा पुलिस को सफलता हासिल करते हुए, पांच शातिर,चार पहिया वाहन चोर को गिरफ्तारी करने में सफलता मिली, वही गिरफ़्तार आरोपी के पास से, स्कॉर्पियो व सवारी गाड़ी सहित कुल पांच वाहन भी बरामद किया.
वही गिरफ्तार आरोपी द्वारा झारखंड, बिहार के विभिन्न जिलों में कुल 42 वाहन चोरी कि घटना का अंजाम देने को लेकर स्वीकार की गई है, वही स्कॉर्पियो व अन्य छोटी गाड़ियों में पीछे की गेट खोलकर गाड़ी के अन्दर प्रवेश कर पहली गाड़ी का GPS हटाने के बाद अपने मास्टर चाभी से गाड़ियों को लेकर भाग जाते थे, वही सभा वाहनों का चेचिस और नम्बर प्लेट बदलकर, मुजफ्फरपुर और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में एक से डेढ़ लाख रुपए में बेचने का काम किया करते थे, वही गिरफ्तार आरोपियों में तीन झारखंड के कोडरमा, गिरिडीह, और लातेहार जिले के रहने वाले है तो वही दो आरोपी बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ़्तार किया है.
वही पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि, ये वाहन चोर अलग अलग जिले में दिन में रेकी कर रात होते ही चोरी का अंजाम दिया करते थे.
वही इन लोगों के पास से चोरी का पांच वाहन भी बरामद किया है जिनमें एक गोड्डा जिला के महगामा थाना क्षेत्र से पिछले माह हुए चोरी की स्कॉर्पियो भी शामिल है जो झारखंड बिहार में 42 वाहन चोरी का अंजाम दे चुका है.
गिरफ्तार आरोपी
- अजय कुमार चौधरी पिता सहदेव चौधरी सकिन नारायडीह थाना सतगावां जिला कोडरमा,
- जीतु श्रीवास्तव पिता स्व शंकर प्रसाद सकिन रघुनाथपुर थाना मुसहरी जिला मुजफ्फरपुर,
- संतोष कुमार पिता स्व देवकी राय सकिन डोगोडीह थाना हीरोडीह जिला गिरिडीह,
- सजन कुमार पिता रामप्रवेश राय, सकिन बाघी, थाना मनिहारी, जिला मुजफ्फरपुर,
- चंदशेखर ठाकुर पिता स्व रामचंद्र ठाकुर ,सकिन अरघी,थाना चंदवा, जिला लातेहार, के रहने वाले है
बरामद गाड़ियां
बरामद गाड़ियों में दो पिकअप वेन, एक स्कॉर्पियो एक होंडई का ,
एक टाटा पांच कार शामिल हैं,