झारखंडPosted at: सितम्बर 01, 2025 जनवितरण प्रणाली दुकानों में पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं - उपायुक्त डॉ ताराचंद
सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों में कैम्प लगाकर बनेगा आयुष्मान कार्ड

न्यूज 11 भारत
लोहरदगा/डेस्क: उपायुक्त डॉ ताराचंद ने सभी जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों में आज से आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु निर्देश दिया है. उपायुक्त ने कहा कि जिन लाभुकों का राशन कार्ड बना हुआ है, लेकिन अब तक वे आयुष्मान कार्ड से आच्छादित नहीं हुए हैं वे अपने व अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड आज से पीडीएस दुकानों में लगने वाले शिविर में अवश्य बनवा लें. अब आयुष्मान बनवाने के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है. सभी जनवितरण प्रणाली दुकानों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए इस शिविर का आयोजन आज 2 से प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से किया जाएगा जब तक सभी राशन कार्डधारी परिवार आयुष्मान कार्ड से आच्छादित नहीं हो जाएं. अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए शिविर में आवेदन के साथ राशन कार्ड और आधार कार्ड की छाया प्रति संलग्न करना है. साथ ही, मूल प्रति भी लाना आवश्यक है. जिनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है, वे अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड ले जाकर कैम्प में वीएलई से संपर्क कर सकते हैं. वहां पर लाभुक का बायोमेट्रिक सत्यापन के पश्चात आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. साथ ही, जो राशन कार्डधारी सितंबर माह का राशन लेने के लिए अपने जनवितरण प्रणाली की दुकान पर जाएं वे भी अपना और अपने परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड उसी शिविर में ही बनवा लें. इस शिविर का उद्देश्य सभी लाभुकों को आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत मिलने वाली चिकित्सीय लाभों से आच्छादित करना है.
यह भी पढ़ें: राजकीयकृत मध्य विद्यालय घाघरा की 150 स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया