न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: भारत और जर्मनी के बीच FIH महिला ओलिंपिक क्वालीफायर में एक अहम सेमीफाइनल मैच खेला गया. सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम को जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की हार के साथ ही भारत के लिए ओलंपिक में क्वालीफाई करने की राहें और भी मुश्किल हो गई है.
गुरुवार (18 जनवरी) को भारतीय महिलाओं को महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा. जर्मनी ने रांची के बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 2-1 से जीत हासिल कर पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है. वहीं, इस टूर्नामेंट में अमेरिका के खिलाफ उनका फाइनल मैच खेला जाएगा.
यूएसए ने जापान को 2-1 से हराया
वहीं, FIH हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स के सेमीफाइनल में पहला मैच अमेरिका और जापान के बीच खेला गया है. मुकाबले में यूएसए ने जापान को 2-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ हीं यूएसए ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस जीत के साथ हीं यूएसए ने 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक में अपना स्थान पक्का कर लिया है.
आपको बता दें, टीम इंडिया के पास एक पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल करने का आखिरी मौका है. अगर वह तीसरे स्थान के प्लेऑफ में जापान को हरा देती है. जपान के साथ उनका यह अहम मुकाबला 19 जनवरी को खेला जाएगा. यह मैच इसी स्टेडियम में खेला जाना है.