न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को भारतीय टीम के हेड कोच बनाया गया है. वह राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने गंभीर को इंडियन टीम का नया कोच बनाने का ऐलान किया है. बता दें कि इससे पहले गौतम गंभीर आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटोर रहे हैं. उनके मार्गदर्शन में इस साल KKR ने ट्रॉफी अपने नाम की थी.
गौरतलब है कि भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल T20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म गया है. राहुल द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारतीय टीम के हेड कोच का पद संभाला था. हालांकि, उनका कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक ही था, मगर BCCI ने उनके कार्यकाल की अवधि बढ़ा दी थी.