न्यूज11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले में अबुआ आवास योजना के तहत आवास दिलाने के लिए डंडई प्रखंड कार्यालय के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर पर पैसे लेने का आरोप लगा है. वहीं इस मामले में जानकारी मिलने के बाद डीसी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उन्हें कार्यमुक्त कर दिया. दरअसल यह पूरा मामला डंडई प्रखंड क्षेत्र का है. जहां उनपर एक महिला से 40 हजार रूपए लेने का आरोप लगा.
इधर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गढ़वा डीसी शेखर जमुआर ने जांच के आदेश दिए. जांच के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, डंडई द्वारा मामले की जांच की गई. जांच में प्रखंड समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रखंड डंडई अरविन्द कुमार दोषी पाए गए. जिसके बाद जिला डीसी ने उनके खिलाफ कड़े एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया.
इसके साथ ही प्रिया कुमारी, प्रखंड समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, प्रखंड गढ़वा को स्थानांतरित करते हुए डंडई प्रखंड में पदस्थापित किया. इस दौरान कुमारी को निर्देश दिया गया है कि प्रखंड डंडई में अविलम्ब योगदान करते हुए अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे. डीसी शेखर जमुआर के इस कार्रवाई के बाद सरकारी कर्मियों के बीच हड़कंप मच गई है.