Friday, May 9 2025 | Time 12:12 Hrs(IST)
  • रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की पोल! दुल्हन का चढ़ा पारा, कहा-नहीं करूंगी शादी
  • रांची में मिलिट्री इंटेलीजेंस और झारखंड ATS का छापा, सेना की नकली वर्दी बरामद की सूचना
  • भारत पाकिस्तान के युद्ध के बीच कैमूर जिले की सड़कों पर जांच अभियान हुआ तेज
  • भारत- नेपाल सीमा सील, रात 8 से सुबह 8 तक कर्फ्यू
  • भारत का पाकिस्तान पर 'वॉटर अटैक'! भारत ने खोल दिए चिनाब नदी पर सलाल डैम के कई गेट, पाकिस्तान में बाढ़ का खतरा
  • लातेहार के कराटे खिलाड़ी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने रांची के लिए हुए रवाना
  • 'हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ेंगे, यह हमारा काम नहीं'- बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस
  • हवाई यात्रियों के लिए अलर्ट! Air India और Akasa Air की एडवाइजरी, 3 घंटे पहले पहुंचे एयरपोर्ट
  • मनोहरपुर: जहरीले सर्प दंश से दो किशोर गंभीर,सीएचसी में इलाजरत
  • भारत सरकार के आदेश पर X की बड़ी कार्रवाई, 8000 से अधिक अकाउंट किए ब्लॉक
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में लू का कहर! 10 मई से तापमान में उछाल, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
  • सिस्टिन चैपल की चिमनी से निकला सफेद धुआं, रॉबर्ट प्रेवोस्ट चुने गए नए पोप
  • जंग के मुहाने पर भारत-पाक! भारतीय नौसेना ने कराची पोर्ट को किया तबाह
देश-विदेश


IIT बाबा अभय सिंह के पास मिला गांजा, जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया

IIT बाबा अभय सिंह के पास मिला गांजा, जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: IIT बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह (IIT Baba Abhay Singh) को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार बाबा के पास से चेकिंग के दौरान गांजा बरामद हुआ है. बता दें कि अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर जानलेवा कदम उठाने की धमकी दी थी. जिसके बाद जयपुर पुलिस रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंची और आईआईटी बाबा को हिरासत में लिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांजा बरामद होने को लेकर अभय सिंह पर NDPS एक्ट में कार्रवाई हो सकती है. फिलहाल पुलिस बाबा से पूछताछ कर रही है. ऐसे में कुछ देर बाद उन्हें जमानत बांड पर छोड़ दिया गया था. 



कैसे हुए बाबा वायरल

इस साल हुए महाकुंभ में देश-विदेश के करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाईं. महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था. संगम किनारे मानों संतों का समागम था. महाकुंभ के दौरान कई लोग वायरल हुए थे. इनमें एक व्यक्ति खूब तेजी से वायरल हुआ था. वह है IIT बाबा अभय सिंह. उनके जयपुर पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है. आपको बता दें कि अभय सिंह ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर करते हुए सुसाइड की धमकी दी थी. ऐसे में रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंचकर शिप्रा थाना पुलिस ने IIT बाबा अभय सिंह को 03 मार्च को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की गई. इसके बाद उने जमानत बांड पर छोड़ दिया गया.

 

आपको बता दें कि अभय के पास से गांजा भी बरामद हुआ है. ऐसे में NDPS एक्ट के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. अभय सिंह से इस मामले को लेकर जयपुर पुलिस ने पूछताछ की है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर IIT बाबा ने वीडियो शेयर करते हुए पूरी घटना के बारे में बताया था. ऐसे में उनके होटल में पुलिस आ गई. इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना सामान पैक कर लिया और पुलिस FIR दर्ज कर रही है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि उबके सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के कुछ वकील चाहिए, जो इस केस के खिलाफ लड़ सकें. 

 

मामले में पुलिस ने क्या कहा?

शिप्रापथ पीएस के एसएचओ राजेंद्र गोदारा ने कहा कि हमें यह सूचना मिली थी कि वह (बाबा अभय सिंह उर्फ ​​आईआईटी बाबा) एक होटल में रह रहा है, और वह आत्महत्या कर सकता है. जब हम वहां पहुंचे, तो उसने कहा कि मैं 'गांजा' का सेवन करता हूं, मेरे पास अभी भी यह है, और हो सकता है कि मैंने बेहोश होने पर कुछ कहा हो. 'गांजा' रखना एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक अपराध है. इसलिए, हमने उसे गिरफ्तार कर लिया. कम मात्रा के कारण, हमने उससे पूछताछ की और फिर उसे जमानत बांड पर छोड़ दिया. उसके अनुयायियों ने पुलिस को सूचित किया कि वह आत्महत्या करने जा रहा था क्योंकि उसने सोशल मीडिया पेजों पर कुछ पोस्ट किया था. अगर जरूरत पड़ी, तो उसे पूछताछ के लिए फिर से बुलाया जाएगा.

 


दूसरे देश में भी जाकर बना सकते है सनातन-IIT बाबा

IIT बाबा अभय सिंह ने कहा कि सब भूल गए ना, भोलेनाथ का प्रसाद और सब खत्म. वह इस मामले में कुछ समझाना नहीं चाहते. उनका कहना है कि यहां उनकी कोई माम्दाद नहीं करने वाला है. लोग उने केवल मेसेज करते है कोई मदद नहीं करता है. वह रात भर नहीं सोए है. पुलिस उनके लाइव भी नहीं देने दे रहे है. उन्होंने सबको कहा कि संभालो अपना सनातन, वह दूसरे देश में भी जाकर सनातन बना सकते है. सत्य की कोई कमी नहीं है. पुलिस वाले उनके साथ हैप्पी बर्थ डे मना रहे है. उन्होंने कहा कि वह थक चुके है, उनके पास अब कुछ नहीं बचा ना ही पैसे और ना ही कोई कॉन्टैक्ट्स. 

 

गांजा बोलेनाथ का प्रसाद- IIT बाबा

उन्होंने आगे कहा कि पिछले दिनों मीडिया ने उनके साथ ऐसा किया. उनके साथ कोई नहीं है. सब लोग बोलते है कि वह उनके साथ है, लेकिन यह सब नौटंकी है. दरअसल IIT बब्ब अभय सिंह ने यह दावा किया था कि एक न्यूज़  चैनल में उनके साथ गेस्ट ने मारपीट की थी. इस चीज़ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था. गांजा को लेकर जब उनसे सवाल किया गया, तब उन्होंने जवाब दिया कि यह महादेव का प्रसाद है सब पीते है. उन्होंने कहा कि पुलिस उनके ऊपर केस कर रहे है, उनका कहना है कि यह गैरकानूनी है. साधुओं ने तो खुले में पिया है, सबके सामने फूंका है. तब पुलिस सभी को पकड़ें. 

 


अधिक खबरें
भारत- नेपाल सीमा सील, रात 8 से सुबह 8 तक कर्फ्यू
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 11:00 AM

भारत-पाकिस्तान के युद्ध के बीच सुरक्षा के मद्देनजर भारत- नेपाल के बॉर्डर को सील कर दिया गया है. बॉर्डर पर रात के 8 बजे से सुबह 8 बजे तक दो माह के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया हैं. बिहार से नेपाल की बॉर्डर की दूरी 729 कि.मी हैं. बॉर्डर से हर आने-जाने वाले लोगों की तलाशी ली जा रही हैं.

अमृतसर DPRO ने की लोगों को घरों के अंदर रहने की अपील, कहा- घबराने की कोई जरुरत नहीं, सेना पूरी तरह मुस्तैद
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 10:34 AM

पाकिस्तान के नाकामी ड्रोन हमलों और सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच, अमृतसर प्रशासन ने नागरिकों से घर में रहने की अपील की हैं. आज, शुक्रवार (9 मई) की सुबह, पब्लिक रिलेशन अधिकारी ने एक सार्वजनिक संदेश में लोगों से अनुरोध किया कि वे घर के अंदर रहें, खिड़कियों से दूर रहें और घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि स्थिति नियंत्रण में है और सेना पूरी तरह से सतर्क है

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज CDS और तीनों सेना प्रमुखों के साथ करेंगे बैठक
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 9:24 AM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज (9 मई) को ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद के हालातों की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे, जिसमें सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल होंगे.

भारत का पाकिस्तान पर 'वॉटर अटैक'! भारत ने खोल दिए चिनाब नदी पर सलाल डैम के कई गेट, पाकिस्तान में बाढ़ का खतरा
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 10:10 AM

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य और कूटनीतिक टकराव अब वॉटर वॉर का रूप ले चुका हैं. भारत ने चिनाब नदी पर बने सलाल और बगलिहार डैम के कई गेट खोल दिए है, जिससे पाकिस्तान की ओर बहने वाले पानी का बहाव तेज हो गया हैं. जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश और जलाशयों के भर जाने के कारण यह कदम उठाया गया लेकिन जानकार इसे राजनीतिक दबाव बनाने की कार्रवाई भी मान रहे हैं.

'हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ेंगे, यह हमारा काम नहीं'- बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 8:30 AM

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गुरुवार को उस समय और बढ़ गया जब पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू, पठानकोट और उधमपुर क्षेत्रों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले की कोशिश की.