न्यूज11 भारत
रांची: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर हर साल नमामि गंगे योजना के तहत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. इस बार 16 मार्च से 31 मार्च 2022 तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन होगा. इसकी शुरुआत बुधवार को रांची नगर निगम ने बड़ा तालाब सहित अन्य जलाश्यों की सफाई अभियान चलाकर की. खासकर बड़ा तालाब के सभी घाटों व आसपास के क्षेत्रों की सफाई की गई. घासों की कटाई के साथ कचरे का उठाव किया गया.
जल स्रोतों के संरक्षण को लेकर करना है जागरूक
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की इस योजना का उद्देश्य है कि गंगा और इसके सहायक नदियों के संरक्षण के लिए व्यापक जन सहभागिता व जन जागरूकता लाया जा सके. साथ ही लोग जल स्रोतों के संरक्षण को लेकर जागरूक हो इसका प्रयास करना है. मतलब लोगों को जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करने के साथ उसमें कचरा, पॉलिथीन आदि न डालें इसके लिए जागरूक करना.