Wednesday, May 15 2024 | Time 04:28 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


झारखंड आई विदेशी महिला के साथ सामूहिक बलात्कार, 3 आरोपी पुलिस की हिरासत में

झारखंड आई विदेशी महिला के साथ सामूहिक बलात्कार, 3 आरोपी पुलिस की हिरासत में

 न्यूज11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड के दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट इलाके में शुक्रवार की रात एक स्पेनिश महिला (spanish woman) से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. सामूहिक दुष्कर्म की इस वारदात को कथित तौर पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुंजी गांव के युवकों ने अंजाम दिया था. इस सबंध में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की तफतीश शुरू कर दी है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस कप्तान पीतांबर सिंह खैरवार देर रात से ही हंसडीहा थाने में कैंप कर मामले की जांच में जुटे रहे. जिला मुख्यालय से डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलायी गयी है. थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, पीड़ित विदेशी महिला की उम्र 30 साल है.





मामले में क्या बोले पुलिस अधिकारी

एक पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि रात लगभग साढ़े दस बजे कुरमाहाट चौक पर पुलिस टीम को देखकर महिला ने गश्ती दल को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. चूंकि पीड़ित महिला और उसके पति को हिंदी नहीं आती थी, इसलिए उन्होंने अपने मोबाइल पर गूगल ट्रांसलेट की मदद से पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया तो अरहर के खेत में महिलाओं के कपड़े मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस महिला को देर रात सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां जांच में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई. 

 

7 की मात्रा में आरोपी थे- पीड़ित महिला

पुलिस को मिली शिकायत में विदेशी महिला ने आरोप लगाया है कि कैंप में 7 युवक आए और उसे जबरन उठाकर सुनसान इलाके के एक खेत में ले गए और एक-एक कर उसके साथ रेप किया. जब महिला ने विरोध किया तो उसे बुरी तरह पीटा गया.

 


दुमका की घटना पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी


 

 

 

दुमका की घटना पर BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का ट्वीट 


अधिक खबरें
असम के सीएम हिमंत बिश्व सरमा 15 मई को रजरप्पा, देवरी और चिरकुंडा में करेंगे जनसभा को संबोधित
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 10:28 PM

असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिश्व सरमा 15 मई को हजारीबाग, कोडरमा और धनबाद लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. हिमंत बिश्वा सरमा 15 मई को रजरप्पा, देवरी और चिरकुंडा में जनसभा करेंगे. असम के सीएम 11 बजे रामगढ़ जिले के रजरप्पा डीएवी मैदान में आयोजित जनसभा संबोधित करेंगे. 12:30 बजे गिरिडीह जिले के जमुआ विधानसभा के ब्लॉक मैदान-देवरी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

मंत्री आलमगीर आलम से करीब 9 घंटे तक चली ED की पूछताछ, कल फिर बुलाया गया
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 9:02 AM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम रांची के ED कार्यालय पहुंच गए है. आज, मंगलवार (14 मई) को मंत्री आलमगीर आलम से 32 करोड़ से अधिक पैसे बरामद मामले में ईडी पूछताछ करेगी.

भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी 15 मई को रांची और जमशेदपुर के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 8:26 PM

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी 15 मई को रांची और जमशेदपुर के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. लक्ष्मीकांत वाजपेयी दोपहर 12 बजे सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ विधानसभा के नीमडीह, रघुनाथपुर के ब्लॉक ऑफिस के सामने महिला लाभार्थी सम्मेलन में भाग लेंगे.

झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 6:35 AM

झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग कर दी गई है. कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

सहायक आयुक्त उत्पाद रामलीला रबानी  व अवर निरीक्षक सतेंद्र कुमार निलंबित
मई 14, 2024 | 14 May 2024 | 5:36 AM

जमशेदपुर आयुक्त-सह-उपायुक्त अन्य मित्तल द्वारा चुनाव के दौरन नकली शराब, पानी मिला हुआ शराब व ओवर प्राइस मामले में सहायक आयुक्त उत्पाद रामलीला रबानी और अवर निरीक्षक सतेंद्र कुमार को निलंबित करने की अनुशंसा उत्पद सचिव से की गई थी. जिसके बाद आज मंगलवार को चुनाव आयोग द्वारा आज दोनों को निलंबित कर दिया गया है.