प्रेम कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: सरस्वती शिशु विधा मंदिर फुसरो(बोकारो)में आयोजित प्रांतीय संस्कृति महोत्सव 2024 प्रश्नमंच प्रतियोगिता के किशोर वर्ग में भरनो प्रखंड के सीताराम साव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, भरनो(गुमला) की बहनों ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया हैं. विद्यालय के एचएम सुरेश कुमार राय, अध्यक्ष किशोर साहू, सचिव श्रीकांत केशरी, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, सदस्य सुदामा केशरी सहित विद्यालय परिवार की ओर से तीनों बहनों को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनकी उज्वल भविष्य की कामना की गई.
एचएम सुरेश कुमार राय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सफल रहीं बहनें क्षेत्र की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए क्वालीफाई कर गयी हैं. आगामी 22 एवं 23 अक्टूबर 2024 को बिहार के सीतामढ़ी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मे दो राज्यों का उत्तर पूर्वी क्षेत्र की प्रतियोगिता है जिसमे यह बच्चे हिस्सा लेंगे.