न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत ही नहीं दुनिया के सभी देशों में शराब के शौकीन पाए जाते हैं. दुनियाभर में शराब की अलग-अलग वैरायटी मिलती हैं. ज्यादातर लोग तापमान के मुताबिक शराब का सेवन करते हैं.लेकिन कई लोग तो ऐसे भी होते है कि जो हर दिन शराब पीना पसंद करते हैं. तो आज हम आपको बताएंगे कि अगस्त से लेकर दिसंबर तक कब-कब ड्राई डे यानी शराब की दुकानें बंद (Liquor Shop Closed)रहने वाली है.
क्या होता है ड्राई डे?
बता दें कि ड्राई डे ऐसा दिन या तारीख को कहा जाता है जिस दिन सरकारी दुकानों, क्लबों, बार आदि में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक (ban on sale of liquor) रहती है. जैसे नेशनल हॉलिडे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस (Republic Day), 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (Indian Independence Day), 2 अक्टूबर गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के साथ त्योहार या चुनाव के मौके पर ड्राई डे (Dry Day) रहता है. आपको बात दें कि ड्राई डे के दिन देश या राज्य में कोई भी व्यक्ति शराब बेच या खरीद नहीं सकता है. अगर ऐसा करते कोई भी पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी तरीके जुर्माना और शराब का भी प्रावधान है. इतना ही नहीं पुलिस की तरफ से शराब लाइसेंस (Liquor License) रद्द करने की कार्रवाई भी की जा सकती है.
ड्राई डे की लिस्ट
अगस्त
1.स्वतंत्रता दिवस: 15 अगस्त (बुधवार)
2.जन्माष्टमी: 26 अगस्त (सोमवार)
सितंबर
1.गणेश चतुर्थी (केवल महाराष्ट्र में): 7 सितंबर (शनिवार)
2.ईद-ए-मिलाद और अनंत चतुर्दशी: 17 सितंबर (मंगलवार)
अक्टूबर
1.गांधी जयंती: 2 अक्टूबर (मंगलवार)
2.निषेध सप्ताह (केवल महाराष्ट्र में): 8 अक्टूबर (सोमवार)
3.दशहरा: 12 अक्टूबर (शनिवार)
4.महर्षि वाल्मिकी जयंती: 17 अक्तूबर) (गुरुवार)
नवंबर
1.दीवाली: 1 नवंबर (शुक्रवार)
2.कार्तिकी एकादशी: 12 नवंबर (मंगलवार)
3.गुरु नानक जयंती: 15 नवंबर (शुक्रवार)
दिसंबर
1.क्रिसमस: 25 दिसंबर (मंगलवार)