न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हर आदमी का सपना होता है कि उसे बला-सी खूबसूरत और सुंदर दुल्हन मिले. लेकिन क्या हो जब यहीं सुंदरता उस आदमी के लिए मुसीबत बन जाए. जी हां, उत्तर प्रदेश के बरेली से एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे सुन हर कोई दंग रह जाएगा. यहां इस व्यक्ति को खूबसूरत बीवी मिलना उसके गले का फंदा बन गया हैं. आइए जानते है क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बरेली के एक गांव में एक युवक को लोग मजाक से गुरुदेव कहकर बुलाते हैं. लेकिन भगवान को शायद कुछ और ही मंजूर था, जो गुरुदेव को एक सुंदर-सी बीवी मिल गई. बस फिर क्या था.. पूरा गांव उसे उसकी पत्नी की खूबसूरती को लेकर बार-बार चिढ़ाया करता था और गुरुदेव को ये बात बहुत बुरी लग गई. जिसके बाद गुस्से में आकर वह सीधे घर की छत पर चढ़ गया और नीचे कूदने की धमकी देने लगा.
गांव में मचा हड़कंप
जैसे ही गांववालों को इस बारे में पता चला तो हर जगह हड़कंप मच गया. परिजनों से लेकर पुलिस तक उसे समझाने की कोशिश करने लगे. लगातार समझाने के बाद भी गुरुदेव सुनने को तैयार नहीं था. वो बार-बार सिर्फ इतना ही कह रहा था कि अब जीने का कोई मतलब नहीं हैं. सब कोई उसका मजाक उड़ाते हैं. जिसके बाद पुलिस ने घर के नीचे गद्दे और जाल बिछवा दिए ताकि अगर वो कूदे तो उसकी जान बच जाए.
आखिरकार पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक नीचे उतर आया. पुलिस ने युवक को उसके परिवार को सौंप दिया.