न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: वर्तमान में साइबर ठगी के मामले विभिन्न तरीकों से बढ़ते जा रहे हैं, जिससे लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. पुलिस इन अपराधियों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रही है, लेकिन अब ठगों ने एक नया तरीका अपनाया है. झारखंड में एक नकली वेबसाइट के माध्यम से लोगों को नौकरी देने का झांसा देकर ठगी की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, साइबर ठगों ने झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति के नाम पर एक फर्जी वेबसाइट बनाई है, जहां विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. इस संदर्भ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक अबु इमरान ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस प्रकार की फर्जी वेबसाइटों और नौकरी के विज्ञापनों से सावधान रहें.
अभियान निदेशक अबु इमरान ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और इसकी सहायक इकाइयों में भर्ती केवल आईपीआरडी द्वारा जारी रिक्ति सूचना के माध्यम से होती है. हाल ही में उन्हें विभिन्न संचार माध्यमों से सूचित किया गया कि 'ई-औषधि' नामक एक नकली विज्ञापन के जरिए प्रोजेक्ट मैनेजर और अन्य पदों के लिए भर्ती की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस विज्ञापन का झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग और उसकी सहायक इकाइयों से कोई संबंध नहीं है और यह पूरी तरह से फर्जी है. बेरोजगार युवाओं को इस धोखे में नहीं आना चाहिए. अभियान निदेशक ने इस मामले में जांच और उचित कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है. इस संबंध में जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट https://jrhms.jharkhand.gov.in/ पर भी उपलब्ध है.
वहीं, आयुष निदेशालय की ओर से e-aushadhi के लिए कोई नियुक्ति नहीं की गई है और न ही किसी प्रकार की राशि की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि e-aushadhijharkhand.online पर दी गई सभी नियुक्तियां फर्जी हैं और आयुष निदेशालय द्वारा ऐसी कोई भर्ती नहीं की जा रही हैं. यह वेबसाइट पूरी तरह से धोखाधड़ी है. सोशल मीडिया पर चल रहे ऐसे विज्ञापनों से सावधान रहने की सलाह दी गई है और इनकी पूरी जांच करने की आवश्यकता है. उन्होंने सुझाव दिया कि झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन करें और किसी भी अनजान या फर्जी वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें. भर्ती से संबंधित सभी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक सरकारी वेबसाइटों पर भरोसा करने की सलाह दी गई है.