न्यूज11 भारत
नामकुम से नेवरी विकास तक की सड़क को फोर लेन बनाने की कवायद शुरू हो गई है. नेशनल हाइवे 33 पर विकास से बूटी मोड़, कोकर चौक और कांटाटोली चौक होते हुए नामकुम आरओबी यानि दुर्गा सोरेन चौक तक फोर लेन सड़क बनाने को लेकर पथ निर्माण विभाग की ओर से टेंडर जारी कर दिया गया है. जारी टेंडर के अनुसार 92.84 करोड़ की लागत से 15.21 किमी सड़क बनाई जाएगी. 15 महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 18 अप्रैल से लेकर 18 मई तक टेंडर ऑनलाइन भरा जा सकेगा. इसके बाद 20 मई को टेंडर खुलेगा. मालूम हो कि बीते दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में नेवरी विकास से बूटी मोड़-कोकर और कांटाटोली होते हुए नामकुम सड़क को फोरलेन बनाने की मंजूरी दे दी गई है.
जाम की समस्या से मिलेगी राहत
नेवरी विकास से नामकुम तक की सड़क के फोर लेने होने से आम लोगों को जाम से काफी हद तक राहत मिलेगी. जानकारी के अनुसार सड़क दोनों ओर दो-दो लेन की होगी. नाली-फुटपाथ का निर्माण कराया जाएगा. ताकि राहगीरों को पैदल चलने में परेशानी न हो. ड्रेनेज की बेहतर व्यवस्था की जाएगी ताकि जल जमाव की समस्या न हो.
पांच चौराहे होंगे विकसित
इस प्रोजेक्ट के तहत बूटी मोड़, खेलगांव चौक, कोकर चौक, कांटाटोली चौक और दुर्गा सोरेन चौक को भी विकसित किया जाएगा. इन पांचों जंक्शन को बेहतर तरीके से बनाया जाएगा ताकि फोर लाइन होने पर दुर्घटना की स्थिति न बने. गाड़ियों का सुचारू रूप से आना-जाना हो सके.