Friday, Aug 29 2025 | Time 01:29 Hrs(IST)
झारखंड » बोकारो


चार दिवसीय 24 कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन

चार दिवसीय 24 कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन
अनंत/न्यूज़11भारत

बेरमो/डेस्क:-अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति भवन फुसरो में गुरूवार को चौथे दिन 24 कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ का समापन हो गया. इसमें 24 कुंड में 96 जोडियों ने एक साथ यज्ञ में आहूती दी. यहां शांति कुंज हरिद्वार से आए टोली नायक सह मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, सहायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र शर्मा, दीपक बघेल, शिवम भारद्वाज ने पूजन व यज्ञ का अनुष्ठान कराया. यहाँ श्रद्धालुओं ने गायत्री महामंत्र, महामृत्युंजय मंत्र से यज्ञाग्नि में आहूति देकर क्षेत्र एवं विश्वकल्याण की कामना की. 

 

महायज्ञ में सैकड़ो लोगों ने अपने बच्चों का विद्यारंभ संस्कार, मुंडन संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार कराया. इस दौरान कई लोगों ने गायत्री महामंत्र की दीक्षा ग्रहण भी की. साथ ही संगीत एवं प्रवचन का क्रम चला, इसमें अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से प्रशिक्षित आचार्यों ने अपनी बात रखी और कहा कि गायत्री परिवार का मूल उद्देश्य मनुष्य में देवत्व का उदय है. लोग अपने आंतरिक व्यक्तिव का विकास करें, नैतिक बने और उदार बने. 

 

इसके पूर्व बुधवार की देर रात गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी यज्ञ में शामिल हुए. यज्ञ समापन का धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष प्रदीप भारती ने किया. मौके पर जिला गायत्री परिवार के युवा जिला समन्वयक धनेश्वर महतो, प्रखंड समन्वयक रघुनंदन बरनवाल, बेरमो उप समन्वयक महेंद्र चौधरी, कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष विनय बरनवाल, सचिव मदन बरनवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप भारती, संरक्षक दयानंद बरनवाल, संजय गुप्ता, शंकर भदानी, पंकज पांडेय, कैलाश बरनवाल, महिला समिति के अर्चना बरनवाल, मंजू बरनवाल, पूजा बरनवाल, पुष्पा बरनवाल, श्वेता देवी, सवीता बरनवाल, निशा, आशा, रेखा, रुबी, सरोज, संजू रीना, शांति देवी, उमा देवी, दुर्गा देवी आदि सैंकड़ो लोग शामिल हुए
अधिक खबरें
बरमसिया में चिकित्सकों के पदस्थापन की मांग को लेकर जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने स्वास्थ्य मंत्री को मांगपत्र सौंपा
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 8:46 PM

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमसिया में चिकित्सकों के पदस्थापन की मांग को लेकर जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री को मांगपत्र सौंपा. जिसपर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान

दुकान से नौ खस्सी की चोरी, आक्रोश, लगातार हो रही चोरी से ग्रामीणों में दहशत
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 12:25 PM

बनगड़िया ओपी क्षेत्र के बाटबिनोर मार्केट में रात को जगदीश मेहता की मीट दुकान की नौ खस्सी चोरी हो गयी. जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपया से अधिक है. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने दुकान व आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया है.

प्यार में पड़ी किशोरी ने प्रेम के रास्ते में बाधक बनी मां को ही गला घोंटकर मार डाला
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 10:06 PM

अपनी ही सगी मां की हत्यारी किशोरी को निरुद्ध कर बरमसिया ओपी पुलिस ने सीएचसी में चिकित्सकीय जांच के बाद बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया. जहां से रिमांड होम में भेजे जाने की बात बताई जा रही है. इस संबंध में

अमलाबाद ओपी पुलिस के आग्रह पर ओएनजीसी  की ओर से चेतावनी सूचना पट्टिका जगह-जगह लगायी गयी
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 8:59 PM

चंदनकियारी: इस वर्ष लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से दामोदर नदी उफान पर है. तेज बहाव के कारण चंदनकियारी के अमलाबाद व भोजुडीह समेत कई जगह नदी के तेज धार से खतरा बना हुआ है. डूबने और बह जाने से मौ

डीएवी कथारा के विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ जीएन खान ने किया पुरस्कृत
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 5:04 PM

कथारा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को विद्यालय की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य सह झारखंड जोन -आई के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ.जी.एन. खान द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया. ज्ञात हो