अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: राज्य के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने शनिवार देर शाम गोमिया प्रखंड के जरकुंडा, चिदरी, चैलियाटांड़, उपर टोला, नीचे टोला और तुरी टोला के ग्रामीण इलाकों में गरीब और असहाय लोगों के बीच 70 कंबलों का वितरण किया. इस अवसर पर माधवलाल सिंह ने कहा कि क्षेत्र में ठंड बढ़ने के साथ गरीबों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस भीषण ठंड में न तो सरकार गरीबों के लिए कंबल वितरित कर रही है और न ही सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. इससे यात्रियों और गरीबों को काफी परेशानी हो रही है.
माधवलाल सिंह ने बताया कि गरीबों को राहत देने के लिए वह अपने निजी संसाधनों से कंबल वितरित कर रहे हैं. उन्होंने आगे भी जरूरतमंदों को कंबल और अन्य सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया. इस दौरान पंसस सरयू रविदास, जगदीश महतो, चैता, आकाश रवानी, अंकुश भंडारी, पंकज राम, बुधन तूरी, अर्जुन तूरी, डेकलाल साव, जमुना प्रसाद, प्रदीप प्रसाद और भुनेश्वर महतो समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे.