अरुण कुमार यादव/न्यूज 11 भारत
गढ़वा/डेस्क: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर दुबे ऊर्फ ददई दूबे का पार्थिव शरीर,गढ़वा पहुंचने पर पुलिस लाइन में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस बल,जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिकों की उपस्थिति में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई.पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दूबे ऊर्फ ददई दूबे के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा वहीं गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक गढ़वा अमन कुमार सहित जिला के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान स्व. दुबे के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित की गई. उपस्थित जनसमूह ने उनके सामाजिक, राजनीतिक और जनसेवा के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की.वहीं पूर्व मंत्री के अंतिम यात्रा में पूर्व मंत्री रामचंद्र चन्दवंशी, पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह, पूर्व सांसद घूरन राम ने भी उनकी जीवन की पुरानी यादो को याद करते हुए श्रद्धांजलि दिया,तत्पश्चात, निर्धारित कार्यक्रम के दौरान उनकी अंतिम यात्रा गढ़वा से उनके पैतृक गांव चोका गया. वहां से पार्थिव शरीर को वाराणसी ले जाया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार का कार्यक्रम संपन्न होगा. शव यात्रा में उनके हजारों समर्थक एवं चाहनेवाले शामिल रहे. जिला प्रशासन द्वारा संपूर्ण व्यवस्था को सुव्यवस्थित और सम्मानजनक ढंग से सम्पन्न किया गया
यह भी पढ़ें: सोनाहातु में जंगली हाथियों ने बिचड़े और सब्जियों की फसल रौंदा, किसान परेशान