न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उड़ीसा के निवर्तमान राज्यपाल एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास आज झारखंड पहुंचेंगे. दोपहर 3:00 बजे विशेष विमान से रांची आएंगे. राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने के बाद अब सक्रिय राजनीति में उनकी भूमिका होगी. वहीं, शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं.
इसके बाद वह पार्टी के आला नेताओं से मिलने दिल्ली जाएंगे. आने वाले दिनों में भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व रघुवर दास को संगठन में बड़ी जिम्मेवारी दे सकती हैं. 18 अक्टूबर 2023 को बतौर उड़ीसा के राज्यपाल नियुक्त किए गए थे. बता दें कि 1980 में इन्होंने भाजपा की सदस्यता ली थी. 44 वर्षों में रघुवर दास दूसरे बार बीजेपी के सदस्यता लेंगे.