न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने काफिले के साथ सड़क पर हो रही लूट की वारदात को न सिर्फ रोका बल्कि चार लुटेरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. यह घटना खूंटी के सरितकेल–गनालोया मार्ग की है. अर्जुन मुंडा आम्रेश्वरधाम में पूजा-अर्चना के बाद अपने काफिले के साथ खूंटी लौट रहे थे.
जैसे ही उनका काफिला एक पुल के पास पहुंचा कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए. गाड़ियों को तुरंत रुकवाया गया और जब पास जाकर पूछा गया तो पूरी घटना सामने आई. पास ही खेत के किनारे लाली देवी नाम की एक बुज़ुर्ग महिला अपनी बकरियाँ और मवेशी चरा रही थीं.
तभी चार लुटेरे वहां पहुंचे और महिला के कान से सोने की बाली झपट ली झटके से बाली निकलने के कारण महिला का कान फट गया और खून बहने लगा. अर्जुन मुंडा और उनके काफिले में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों लुटेरों को पकड़ लिया. ये सभी हरियाणा के सरखी दादरी के रहने वाले हैं लेकिन इनके पास जो सेलेरियो कार थी, उसका नंबर पश्चिम बंगाल का निकला.
पूर्व सीएम ने पीड़ित महिला से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और कहा कि आरोपियों के हावभाव देखकर लगता है कि वे ड्रग्स के आदी हैं और संभव है कि अफीम के अवैध धंधे से भी जुड़े हों. फिलहाल, चारों लुटेरों को मुरहू थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह गिरोह खूंटी के ग्रामीण इलाकों तक कैसे पहुंचा.