Friday, Jul 4 2025 | Time 07:00 Hrs(IST)
राजनीति


Raghuvar 2.0: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने ग्रहण की बीजेपी की सदस्यता

Raghuvar 2.0: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने ग्रहण की बीजेपी की सदस्यता

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने खुद रघुवर दास को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस खास अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, डॉ रविंद्र कुमार राय, नागेंद्र त्रिपाठी, कर्मवीर सिंह, राकेश प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहें. 

 

बता दे कि, रघुवर दास ने ओडिशा के राज्यपाल पद की शपथ लेने से पहले भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था क्योंकि राज्यपाल रहते हुए किसी भी व्यक्ति को राजनीतिक दल का सदस्य नहीं रह सकते हैं. अब राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद रघुवर दास एक बार फिर से भारतीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए पार्टी में वापस लौट रहे हैं. उनके इस कदम से उनके समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई हैं. नगाड़ों की धुन के साथ समर्थकों ने उनका स्वागत किया. 

 


पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास का संबोधन

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संबोधन की शुरुआत सभी को झारखंड जोहार कहकर किया. उन्होंने आगे कहा "भगवान बिरसा मुंडा की धरती हैं. श्रद्धहे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के अथक प्रयास से झारखंड बना हैं. ऐसा लग रहा मानो मां के आंचल तले वापस आया हूं. बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के कार्यकर्ता ने मेहनत की लेकिन आशा के अनुरूप सफलता नही मिली. हमने वो दिन भी देखा है, जब मात्र दो सांसद थे पर हमे निराश होने की जरूरत नही हैं. We will come back soon." 

 

उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा "आज 10 जनवरी का दिन ऐतिहासिक दिन हैं. भारतीय जनता पार्टी का 2019 के बाद दूसरी बार सदस्यता ले रहा हूं. राज्यपाल बनने से पूर्व मैंने सदस्यता से इस्तीफा दिया था, उस समय मुझे काफी दुख हुआ था. सभी झारखंड के नेता कार्यकर्ताओ के प्रति आभार प्रकट करता हूं. चुनाव में हार जीत होती है लेकिन हमें चलते रहना हैं. सत्ता प्राप्त करना हमारा उद्देश्य नही हैं. झारखंड की जनता ने जो जनादेश दिया, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते मैं जनादेश का सम्मान करता हूं. 5-6 महीने का समय सरकार को देना चाहिए उनके कार्यो को देखना चाहिए. हम सरकार से टकराना नही चाहते लेकिन टकराने से डरते भी नही हैं. सदस्यता अभियान भी राष्ट्र सेवा हैं. कल से 1 घंटा पार्टी के प्रति समर्पित होकर काम करना हैं. जिस पल की मुझे महीनों से आस थी आज उसे आप की उपस्थिति खास बना रही हैं. खत्म करके अपनी जिम्मेदारी का प्रयास घर आया आपका अपना रघुवर दास." इतना कहकर उन्होंने अपना संबोधन समाप्त किया. 


 


 
अधिक खबरें
आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने का किया ऐलान, इंडिया गठबंधन को लगा एक और झटका
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 4:25 PM

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट रूप से घोषणा की है कि उनकी पार्टी बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी. अहमदाबाद में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा, "अब हमारा किसी से गठबंधन नहीं होगा. इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था." उनका यह बयान गठबंधन के अंदर बढ़ते मतभेदों और आम आदमी पार्टी के अपने रास्ते पर चलने की योजना को दर्शाता है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय का बयान, कहा- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अनुरोध का सम्मान होना चाहिए था
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 2:59 PM

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अनुरोध का सम्मान होना चाहिए था. सौगात पर कोई बहस नहीं है, मगर इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रहे होते तो नितिन गडकरी की इज्जत और बढ़ जाती. उनका ग्रेस और बढ़ जाता. सुबोधकांत सहाय ने कहा कि भाड़ा की भीड़ से उद्घाटन हो रहा है. मोदी जी ने स्टेट और सेंट्रल के बीच के रिश्ते को बचने नहीं दिया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. जब मुख्यमंत्री का सम्मान नहीं, तो ऐसे में हम लोग कैसे कार्यक्रम में जाएंगे.

बिहार में नीतीश कुमार ने बढ़ाया अपना कुनबा, बहुजन लोकदल का पार्टी में विलय
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 2:37 PM

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए को बड़ी कामयाबी मिली है. जनता दल यूनाइटे (JDU) ने बहुजन लोकदल पार्टी का विलय कराकर चुनाव से पहले एनडीए को और मजबूती प्रदान की है. यह जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के प्रयास है जिसके कारण तारकिब अंसारी अपनी पार्टी का विलय जदयू में कराने पर सहमत हो गये. पार्टी का विलय कराने के बाद तारकिब आलम

CM हेमंत सोरेन ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र, फ्लाइओवर उद्घाटन को बाद की तिथि पर पुनर्निर्धारित करने पर विचार का किया आग्रह
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 9:14 PM

कल यानी 3 जुलाई को रातू रोड फ्लाइओवर का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया जाना है. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. अपने पत्र में हेमंत सोरेन ने कहा कि आदरणीय श्री गडकरी जी, 3 जुलाई, 2025 को रांची और गढ़वा में आयोजित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के राष्ट्र को समर्पित / शिलान्यास समारोह में भाग लेने के लिए आपके आमंत्रण के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ. इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित होना मेरे लिए सौभाग्य की बात होती.

नवनिर्मित रातू रोड एलिवेटेड फ्लाईओवर के उद्घाटन से पहले बैनर-पोस्टर पर गरमाई राजनीति !
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 8:03 PM

राजधानी रांची में करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से NH-75 पर बने राज्य के पहले एलिवेटेड फ्लाईओवर का उद्घाटन 3 जुलाई को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. फ्लाईओवर का निर्माण रातू रोड के ऊपर हुआ है, जो शहर में जाम की सबसे गंभीर समस्याओं में एक रहा है. इसके शुरू होने से आवागमन में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.