न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः बीजेपी के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडे भी कांग्रेस में शामिल हो सकते है. वे दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे है. यहां उन्होंने झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर से मुलाकात की. सूत्र से मिल रही जानकारी के अनुसार, वे धनबाद लोकसभा सीट से टिकट चाहते है. बता दें, रवींद्र कुमार पांडे गिरिडीह से बीजेपी के पूर्व सांसद है.
5 बार सांसद रह चुके हैं रवींद्र कुमार पांडे
रवींद्र कुमार पांडे गिरिडीह से 5 बार सांसद रहे है. उन्होंने 16वीं लोकसभा चुनाव में जेएमएम के जगरनाथ महतो को 40313 मतों से हराया था. बता दें, इससे पहले बीजेपी के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी भी कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे इन्हें लेकर यह कहा जा रहा है कि अगर वे कांग्रेस का दामन थामते है तो रांची से इस बार वे कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी हो सकते है.