झारखंड » चाईबासाPosted at: अप्रैल 15, 2025 मनोहरपुर डिपो में वन विकास निगम की ओर से शवदाह हेतु जलावन लकड़ी की कराई गई निःशुल्क व्यवस्था

न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: अब जलवान लकड़ी के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा.मनोहरपुर डिपो में झारखंड राज्य वन विकास निगम के सौजन्य से शवदाह के लिए दो घन मीटर निःशुल्क जलावन लकड़ी देने का कार्य शुरू किया जा रहा है. वहीं वन विकास निगम आनंदपुर के अंतर्गत मनोहरपुर डिपो में शवदाह हेतु जलावन की लकड़ी उपलब्ध कराई जाएगी.मालूम हो की सांसद, विधायक और मुखिया के द्वारा मृत्यु व्यक्ति का नाम पत्ता सहित अनुशंसा पत्र पर 2 घन मिटर लकड़ी उपलब्ध होगा. झारखंड राज्य वन विकास लिमिटेड लघु बन पदार्थ परियोजना प्रमंडल प्रक्षेत्र आनंदपुर(पोड़ाहाट) मनोहरपुर वनागार में आज 15 अप्रैल से उपलब्ध है, प्रमंडलीय प्रबंधक प्रमंडल जमशेदपुर निरंजन कुमार वन क्षेत्र पदाधिकारी आनंदपुर संजय कुमार सिंह के द्वारा झारखण्ड सरकार के दिशा निर्देश व्यवस्था की गई है. डीपू प्रभारी हरिशंकर साईं मौजूद रहेंगे. यह जानकारी वन विकास निगम आनंदपुर के द्वारा दी गई है.लकडी प्राप्त करने के लिए मृतक का आधार कार्ड फोटोकॉपी,लकड़ी प्राप्त करने वाले का आधार कार्ड फोटोकॉपी और पंचायत मुखिया को लिखित आवेदन देना है.