Saturday, Jul 19 2025 | Time 10:31 Hrs(IST)
  • रांची के खादगढ़ TOP पदस्थापित पदाधिकारी भीम सिंह के सूझबूझ से मिला यात्री का गुम हुआ 80 हजार रुपया,
  • रांची के खादगढ़ा टीओपी की दीवार गिरी
  • रांची से हवाई सफर हुआ सस्ता: टिकट के दाम में 3 से 4 हजार की गिरावट, जानिए वजह
  • झारखंड में कोचिंग सेंटरों पर कसेगा शिकंजा, सरकार ला रही नया कानून
  • 23 जुलाई को पलामू प्रमंडलीय कांग्रेस कमेटी का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा आयोजित
  • भारत के 34 मछुआरों को बांग्लादेश ने पकड़ा, वापसी के लिए केंद्र सरकार ने बनाया दबाव
  • Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून का कहर! 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी
देश-विदेश


आंखों की अच्छी सेहत के लिए रोजाना करें इन 7 चीजों का सेवन, चस्में की जरूरत होगी दूर

आंखों की अच्छी सेहत के लिए रोजाना करें इन 7 चीजों का सेवन, चस्में की जरूरत होगी दूर

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए अच्छी आंखों की सेहत बनाए रखना बेहद जरूरी है. आपके द्वारा खाए जाने वाला खाना आपके सम्पूर्ण स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आइए जानते हैं सात ऐसे सुपरफूड्स के बारे में जिन्हें दैनिक आहार में शामिल करने से आपकी आंखों को स्वस्थ रहने और आपकी दृष्टि को तेज बनाने में मदद मिलती है. 

 

गाजर 

गाजर में बीटा-कैरोटीन का समृद्ध स्रोत होता है, जिसे शरीर विटामिन ए में बदल देता है. कॉर्निया के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए विटामिन ए महत्वपूर्ण होता है. कम रोशनी वाले क्षेत्रों में कॉर्निया अच्छी दृष्टि प्रदान करता है. आंखों को स्वस्थ रखने के लिए आपको अपनी खुराक में कच्चा या पकाया हुआ गाजर और गाजर के जूस का सेवन करना चाहिए. 

 

हरी सब्जियां 

हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, केल, कोलार्ड साग में ल्यूटिन और ज़ेक्सैन्थिन भरपूर मात्रा में होती हैं. ये दो शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट हैं जो रेटिना का मध्य भाग कहे जाने वाली मैक्युला को हमारे आसपास के मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाते हैं. ये पोषक तत्व डिजिटल उपकरणों से आने वाली हानिकारक नीली रोशनी को फ़िल्टर करने में भी मदद करते हैं. इसके वजह से उम्र से संबंधित धब्बेदार अध: पतन और मोतियाबिंद का खतरा कम होता है. पोषण को बढ़ावा देने के लिए आपको रोजाना हरी पत्तेदार सब्जियों को सलाद, स्मूदी या स्टिर-फ्राई में शामिल करना चाहिए. 

 

खट्टे फल

संतरे, अंगूर, नींबू और अन्य खट्टे फल में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. खट्टे फलों में शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो उम्र से संबंधित धब्बेदार अध: पतन और मोतियाबिंद से बचाते हैं. विटामिन सी ब्लड सेल्स के स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देता है. आप खट्टे फलों का नाश्ते या जूस के रूप में या उन्हें सलाद में शामिल कर आनंद उठा सकते हैं.

 

जामुन

ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, रसभरी और जामुन में एंथोसायनिन नामक एंटीऑक्सिडेंट भरपूर मात्रा में पाई जाती है. इनमें सूजन-रोधी गुण होते हैं और ये आंखों को नुकसान से बचाने में मदद करते हैं. ये एंटीऑक्सिडेंट आंखों के ब्लड सेल्स के स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देते हैं. जामुन के सेवन से मोतियाबिंद और धब्बेदार अध: पतन का जोखिम को कम कर सकते हैं.  

 

मेवे और बीज

विटामिन ई के समृद्ध स्रोत होने वाले बादाम, अखरोट, चिया सीड्स और अलसी जैसे मेवे में एक एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो आंखों के ऊतकों को आंतरिक कारकों से होने वाले नुकसान से बचाता है. इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड भी होता है, जो रेटिना के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए मददगार होता है. ये मेवे और बीज ड्राई आई सिंड्रोम के जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं. नाश्ते से लेकर सलाद में आप इन्हें शामिल कर सकते हैं. 

 

अंडे

आंखों के स्वास्थ्य और संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए अंडे एक पौष्टिक शक्तिगृह हैं. अंडों की जर्दी में ल्यूटिन, ज़ेक्सैन्थिन और जिंक भरपूर मात्रा में पाई जाती है. अंडे शरीर को इन पोषक तत्वों को अच्छी तरह से अवशोषित करने में मदद करते हैं. अंडे में पाए जाने वाला जिंक रेटिना के स्वास्थ्य को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. ये उम्र से संबंधित धब्बेदार अध: पतन से बचाने में मदद कर सकता है.

 

तैलीय मछली

ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर सैल्मन, टूना, मैकेरल और अन्य तैलीय मछलियां आमतौर पर रेटिना और आंख के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करती है. ये ड्राई आई सिंड्रोम के जोखिम को कम करने में भी मदद करता है. तैलीय मछलियां उम्र से संबंधित धब्बेदार अध: पतन में भी मदद करते हैं. आंखों के बेहतर स्वास्थ्य और संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए सप्ताह में कम से कम दो बार तैलीय मछली का सेवन करना चाहिए. 

 


 

 
अधिक खबरें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मोतिहारी रैली में भारी सुरक्षा चूक, तीन संदिग्ध पकड़े गये, पुलिस कर  रही पूछताछ
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 5:39 PM

मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में कड़ी सुरक्षा के बीच तीन लोग संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक अति सुरक्षा घेरा (डी एरिया) में प्रवेश कर गए थे. मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तीनों को तत्काल हिरासत में ले लिया. तीनों से सघन पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिए जानेवालों में सुगौली के जितेंद्र तिवारी, घोड़ासहन के

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल और बिहार दौरा: 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:13 AM

18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे, जहां वे 12,000 करोड़ रूपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र का समर्पण करेंगे. इस दौरान बिहार के मोतिहारी और पश्चिम बंगाल्के दुर्गापुर में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर एक बार फिर ईडी का छापा
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:49 AM

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज तड़के छापा मारा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई राज्य में चर्चित शराब घोटाले से संबंधित बताई जा रही है. यह पहला मौका नहीं है, जब ईडी ने बघेल के ठिकानों पर दबिश दी हो

भारत के वो रेलवे स्टेशन, जो बिना उड़ान के करा सकता है विदेश की सैर, जानिए कहां से मिलेगी इंटरनेशनल ट्रेन यात्रा का अनुभव
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 1:07 PM

क्या आपने कभी सोचा है कि बिना फ्लाइट के भी विदेश घूमा जा सकता है? वो भी सिर्फ ट्रेन से! भारत में कुछ ऐसे खास रेलवे स्टेशन मौजूद है, जो न केवल हमारे देश के भीतर यात्रा का जरिया है बल्कि पड़ोसी देशों की सैर का भी आसान रास्ता खोलते हैं. इन स्टेशनों के जरिए आप नेपाल, बांग्लादेश और पहले पाकिस्तान तक भी ट्रेन या पैदल यात्रा कर सकते थे.

झाड़ग्राम में ट्रेन से कटकर 3 हाथी की मौत, बांस्तोला स्टेशन के पास की घटना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 12:56 PM

पश्चिम बंगाल के मानिकपरा रेंज अंतर्गत रमरमा बिट पर बांस्तोला स्टेशन के पास एक मालगाड़ी की चपेट में तीन हाथियों की मौत हो गई. घटना आज, शुक्रवार अहले सुबह करीब 3 बजे बताई गई. दो हाथी का बच्चा और एक वयस्क हाथी ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई.