न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ओडिशा के नबरंगपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने घटिया और कीड़ों वाले खाने के खिलाफ आवाज उठाई. यह मामला तक सुर्खियों में आया जब इन छात्राओं ने 8 किलोमीटर पैदल चलकर उमरकोट पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.
पेंड्रानी हाई स्कूल की छात्राओं ने आरोप लगाया कि पिछले आठ महीनों से उन्हें परोसा जा रहा चावल और करी बेहद घटिया क्वालिटी का है और उसमें अक्सर कीड़ें पाए जाते हैं. हालांकि छात्राओं ने कई बार अपनी शिकायत स्कूल और हॉस्टल प्रशासन से की लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. अधिकारियों की ओरे से हर बार सिर्फ आश्वासन ही दिया गया कि मामला सुलझा लिया जाएगा लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही.
थक-हार कर इन छात्राओं ने एक अनोखा कदम उठाया. बुधवार को लंच के बाद वे स्कूल प्रशासन की कोई बात न सुनते हुए 8 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकल पड़ीं. उनका लक्ष्य था पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराना. पुलिस स्टेशन पहुंचने पर घटना की गंभीरता को समझते हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने छात्राओं को शांत किया और यह भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.