न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक दिल दहला देने वाल मामला महाराष्ट्र में ठाणे जिले के डोंबिवली से आया है. यहां एक 15 वर्षीय किशोरी को उसके परिवार के एक परिचित व्यक्ति ने एक घर में दो महीनों तक बंधक बनाकर रखा. इस दौरान उसने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. यही नहीं उसने उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया और उसे वेश्यावृत्ति में धकेल दिया. इस बात की जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार 25 मई को दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में एक महिला संत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इस मामले का मुख्य आरोपी अब भी फरार है. लड़की कि आपबीती तब सामने आई जब इस बारे में कुछ श्रमिकों को पता चला. इसके बाद डोंबिवली के ग्रामीण इलाके में तिलक नगर पुलिस ने एक घर पर छापा मारकर उसे बचाया.
पुलिस अधिकारी के अनुसार, पीड़िता कि मां खाने-पीने का सामान बेचती है. ऐसे में वह मसाला बेचने का काम करने वाले एक व्यक्ति के संपर्क में आई. वही इस मामले का मुख्य आरोपी है. पीड़िता के परिवार को आरोपी जानता था. पीड़िता का अपने मां से 10 वीं कक्षा की परीक्षा के बाद झगड़ा हुआ था. ऐसे में वह घर से बाहर चली गई. इसके बाद मुख्य आरोपी उसे अपने आने के लिए मना लिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता को मनाने के बाद आरोपी ने उसे अपने घर पर दो महीनों तक बंधक बनाकर रखा और उसका यौन शोषण किया. ऐसे में जब वह प्रेग्नेंट हो गई टो उसे गर्भपात के लिए किसी अन्य व्यक्ति के पास ले गया. इसके बाद पीड़िता को एक दंपति के घर में रखा गया था. वहां उसे वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया. ऐसे में जब उसका परिवार उसका तलाश कर रहा था, तब मुख्य आरोपी ने उसके परिवार को यह कहा की उसने लड़की को शहर में देखा था. उसने ऐसा कह कर परिवार को गुमराह किया. उसने यह भी कहा कि लड़की नाराज है और घर वापस नहीं आएगी. अधिकारी ने बताया कि दो महीने बाद लड़की के परिजनों ने पुलिस से इस मामले को लेकर संपर्क किया. अधिकारी ने यह भी बताया कि पीड़िता द्वारा पुलिस को अपनी आपबीती बताने के बाद, एक महिला और उसके पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, इस मामले का मुख्य आरोपी अब भी फरार है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.