न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में अचानक आग लग गई हैं. लोअर बाजार के पास कपड़े के दुकान में अगलगी की घटना हुई. जिसके बाद से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ हैं. सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची. आग में काबू पाने का प्रयास किया जा रहा हैं. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही हैं.

मौके पर कई दमकल की गाड़िया पहुंची. कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया हैं. अगलगी की घटना में दुकान के लाखों का सामान जलकर राख हो गया हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत; आज ओलावृष्टि के आसार

बता दें कि आज सुबह आलम बाजार गारमेंट्स में अचानक आग लग गई. और देखते ही देखते आग की लपटों ने भयावह रूप ले लिया. और आग की लपटें अपार्टमेंट तक पहुंच गई. आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं. परिवार के लोगों को आग से बचाया ऐनुल अंसारी और खुद फंस गया. आगजनी में फंसा ऐनुल आलम गंभीर रूप घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान ऐनुल अंसारी की मौत हो गई. परिवार वालों का रो- रोकर बुरा हाल हैं. परिजन का आरोप है कि बिन ऑक्सीजन और सेफ्टी मास्क के अग्निशमन विभाग के प्रशासन पहुंचे. सूचना के कई घंटा विलंब से दमकल की गाड़ी पहुंचा.