आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह ने अतिक्रमण अभियान प्रारंभ किया, जो देर रात तक चला. वही स्टेशन रोड से अभियान की शुरुआत हुई, जहां सड़क किनारे खड़ी दर्जनों बाइक को लॉक कर जुर्माना वसूला गया. टोटो चालकों से भी चालान काटा गया. वहीं सड़क किनारे लगाए गए ठेलों को हटाया गया, साथ ही चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अशोका होटल के पीछे बिना नक्शा स्वीकृति के बन रहे मकानों पर भी रोक लगाया गया.दो दर्जन से अधिक बाइक ओर टोटो से जुर्माना वसूला गया.वही अनुमंडल पदाधिकारी ने शहरवासियों से कहा है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त एवं व्यवस्थित रखने के लिए चिन्हित स्थान पर ही अपने वाहन को खड़ा करें और सड़क पर अपने वाहन को खड़ा न करें.अभियान में नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार,राजस्व निरीक्षक शम्भू कुमार रजक, अभिषेक कुमार मेहता,अजीत कुमार ,संतोष प्रसाद, जेई प्रदीप शर्मा, दुलारचंद यादव, सुदर्शन श्रीवास्तव, लखन सिंह, बलराम कुशवाहा, मिल्टन टंडन, बिमल शर्मा, मुकेश राणा समेत नप के होमगार्ड के जवान मौजूद रहे.