न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बेखौफ अपराधियों ने घर लौट रहे समिति सदस्य के पति की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक अपने मित्र के साथ शहर से गांव लौट रहे थे, इसी दौरान पूर्व से घात लगाकर बैठे हुए अपराधी ने उनके ऊपर गोलियों की बौछार कर दी. जिसमें बाइक सवार और उनके साथ बैठे शक्श सड़क पर गिर पड़े. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में दोनो को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर एक की मौत हो गई है, जबकि अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. ये घटना करीब रात दस बजे सदर थाना क्षेत्र के पताही एनएच की है.
मृतक की पहचान 47 वर्षीय संजय कुमार चौधरी के रूप में किया गया है, जबकि दूसरे की पहचान गुड्डू सिंह के रूप में किया गया है. गोली बारी की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है . जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल से गोली का खोखा बरामद किया गया है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और स्थानीय लोगो में पुलिस के खिलाफ़ आक्रोश है. घटना को लेकर जानकारी मिली कि मृतक संजय चैधरी उर्फ रामनवमी चौधरी बाज़ार के अपने घर लौट रहे थे और इसी दौरान में पूर्व से घात लगाए अपराधी ने रास्ते मे एलपी शाही गेट के समीप पीछे से उनको रुकने के लिए इशारा किया. संदेह होने पर वह बाइक को तेजी से भगाने लगे इसी दौरान में अपराधी पीछा कर आगे से बाइक रोक दिया उसके बाद सीने में कई गोली मारी. मृतक की मां पैक्स अध्यक्ष है जबकि वहीं उनकी पत्नी रेखा देवी वर्तमान में पंचायत समिति की सदस्य है.
पूरे मामले पर सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के पताही में एक व्यक्ति को गोली लगी है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है. दो लोगो को गोली मारी गई थी जिसमें एक की मौत हो गई और एक घायल है. घटनास्थल और आस पास के लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. मृतक के एक रिश्तेदार का पूर्व में भी हत्या हो चुका है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.