NEWS11 स्पेशलPosted at: जुलाई 04, 2022 कृषि मंत्री के आवास पर 14 दिनों से धरना दे रहे कृषक मित्रों ने मानसून सत्र तक का दिया समय
न्यूज़11 भारत
रांची: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के आवास पर पिछले 14 दिनों से धरना पर बैठे कृषक मित्रों ने सरकार को मानदेय बढ़ाने के लिए मानसून सत्र तक का समय दिया है. कृषि मित्र सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मिले. ग्रामीण विकास मंत्री ने कृषक मित्रों का समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र में कृषक मित्रों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. अब भी कृषक मित्र हड़ताल पर बने हुए हैं और आगे भी बने रहने की घोषणा की है. कृषक मित्र सरकार से मानदेय देने की मांग कर रहे हैं. कृषक मित्रों का कहना है कि उन्हें स्टेशनरी परचेज के नाम पर साल में 12000 रुपये ही मिलता है. उधर कृषक मित्रों ने धमकी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गयी, तो वे आत्मदाह भी करेंगे. राज्य में इनकी संख्या 16 हजार के आसपास है. हमें मनरेगा मजदूरों के बराबर मानदेय मिलना चाहिए.