न्यूज 11 भारत
कुडू/डेस्क: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुडू में शुक्रवार को परिवार स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुलामी होरो द्वारा फीता काटकर किया गया. यह मेला आगामी 26 जुलाई तक चलेगा. इस अवसर पर डॉ. श्रीमती होरो ने कहा कि परिवार स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य लोगों को जनसंख्या नियंत्रण और सुरक्षित परिवार नियोजन के तरीकों के प्रति जागरूक करना है. इस दौरान महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, आईयूडी, पीपीआईयूसीडी, अंतरा, छाया सहित परिवार नियोजन से संबंधित अन्य साधनों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही परिवार नियोजन के महत्व, उपायों और लाभ की जानकारी लोगों को दी जाएगी. उंन्होने आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आकर इसका लाभ लेने की अपील की. मौके पर बीपीएम सरोजिनी केरकेट्टा, बीएएम लाल निरोज नाथ शाहदेव, एलटी सुदिन कुमार, क्लर्क गॉडविन तिग्गा, सहित अन्य स्वास्थ्कर्मी और कर्मचारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: ददई दुबे के निधन की सूचना मिलने के बाद हॉस्पिटल पहुंचकर विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने पार्थिव शरीर को किया नमन