Tuesday, May 6 2025 | Time 06:44 Hrs(IST)
झारखंड » सरायकेला


उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने महान स्वतंत्रता सेनानी एवं महापुरुषों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने महान स्वतंत्रता सेनानी एवं महापुरुषों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

बसंत कुमार साहू/न्यूज11 भारत


सरायकेला/डेस्कः-  सरायकेला-खरसावां जिला स्थापना दिवस के अवसर पर उपायुक्त  रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक  मुकेश लूणायत तथा अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा समाहरणालय भवन, बिरसा चौक एवं सिद्धू कान्हू पार्क समेत विभिन्न स्थलों पर स्थापित झारखण्ड के महान स्वतंत्रता सेनानी एवं महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया.






 

 
अधिक खबरें
विशु शिकार पर वन विभाग सख्त, दलमा में सेंदरा रोकने को 17 चेकनाके स्थापित
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 5:59 PM

राज्यभर में सोमवार को आदिवासियों का पारंपरिक शिकार महापर्व 'सेंदरा' धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर आदिवासी समाज के लोग परंपरागत अस्त्र-शस्त्र लेकर जंगलों की ओर निकल पड़े हैं. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के 193.22 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में आज विशु शिकार के तहत पारंपरिक आखेट किया जा रहा है. हालांकि, इस दौरान वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर वन एवं पर्यावरण विभाग पूरी तरह सतर्क है. सेंदरा के मद्देनजर विभाग ने व्यापक तैयारियाँ की हैं. दलमा की तलहटी में प्रवेश को नियंत्रित करने के लिए कुल 17 चेकनाके बनाए गए हैं, जिन पर वनकर्मियों की तैनाती की गई है. इन चेकनाकों पर किसी भी अवैध गतिविधि या कानून उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

प्रशासन ने झिमड़ी गांव में दोनों पीड़ित परिवारों को सरकारी लाभ प्रदान किया
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 5:42 PM

चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि झीमड़ी गांव में दोनों पीड़ित परिवारों को सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत लाभ प्रदान किया गया. उन्होंने कहा कि पीड़ित उषा महतो को एक गाय, एक बछड़ा, 5बकरी, श्रम कार्ड, इंसुरेन्स, एवं अनाथ योजना के तहत इनके पुत्र को प्रति महीने 4000/रुपया दिया जाएगा जो 7साल तक मिलेगा. पीड़ित युवती को उच्च शिक्षा के लिए सरकार की ओर से पॉलिटेक्निक कॉलेज में भर्ती कराया जायेगा. पीड़ित युवती का इलाज जमशेदपुर में चल रहा है. वहीं दूसरी ओर आरोपी मो0तस्लीम अंसारी के मकान दुकान जला दिया गया था. इनके चाचा को नगद 120000, तथा एक आबवा आवास सरकार की ओर से दिया गया. उन्होंने कहा कि झीमड़ी गांव में शांति है.

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 22 मरीजों के बीच पोषण खाद्य सामग्री का हुआ वितरण, सांसद ने कहा बीमार होने पर झाड़फूंक नहीं, इलाज कराये
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 4:22 PM

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को चक्रधरपुर स्थित अनुमंडल अस्पताल में टीबी मरीजों के बीच पोषण खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी उपस्थित रही. इस मौके पर क्षेत्र के चिन्हित 22 टीबी रोगियों के बीच सामुदायिक सहायता से पोषण खाद्य सामग्री का वितरण हुआ. इस मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा कि टीबी मुक्त अभियान को जन-आंदोलन बनाने के लिए लोगों में टीबी के बारे में जागरूकता पैदा करनी होगी. उन्हें बताना होगा कि इस बीमारी की रोकथाम संभव है. इसका इलाज प्रभावी और सुलभ है तथा सरकार इस बीमारी की रोकथाम और उपचार के लिए निःशुल्क सुविधा प्रदान करती है. उन्होंने कहा कि कुछ रोगियों और समुदायों में इस बीमारी को लेकर हीन भावना है और लोग इस बीमारी को कलंक के रूप में देखते हैं. यह भ्रम दूर करना होगा.

चांडिल गौरी सुवर्णरेखा घाट में जिला खनन पदाधिकारी ने लोडेड ट्रैक्टर और 407 वाहन को अवैध बालू के साथ किया जब्त
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 5:30 PM

चांडिल थाना क्षेत्र के गौरी सुवर्णरेखा घाट में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सथपति ने अचक निरीक्षण करते हुए एक ट्रैक्टर एवं एक 407वाहन को अवैध बालू लौड के साथ जब्त किया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरायकेला-खरसावां उपायुक्त को नवाचार पहलों एवं लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए किया सम्मानित
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 5:49 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं गुमला जिला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला तथा उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा "प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन " से सम्मानित किए जाने के लिए बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.