न्यूज11 भारत
रांचीः आधिकारिक रूप से भवन निर्माण विभाग में झारखंड की न्यू हाई कोर्ट बिल्डिंग को पूरा कर लिया है इस नए हाईकोर्ट की बिल्डिंग सुप्रीम कोर्ट से 3 गुना बड़ी है और देश में अब तक की सबसे बड़ी और शानदार, वेल इक्विप्ड, और आधुनिक हाई कोर्ट बिल्डिंग है.
यह है झारखंड हाई कोर्ट का नया भवन, 14 लाख स्क्वायर फीट निर्मित इस भवन को भवन निर्माण विभाग ने तैयार किया है. स्टेट ऑफ द आर्ट तकनीक से निर्मित इस हाई कोर्ट बिल्डिंग में एक चीफ जस्टिस कोर्टरूम और 24 अन्य कोर्ट रूम के अलावा 576 एडवोकेट चैंबर बनाए गए हैं.
भवन के ग्राउंड फ्लोर में सीनियर एडवोकेट्स के बैठने के लिए 76 चेंबर बनाए गए हैं एक बड़ा सा हॉल है जिसमें दो हजार एडवोकेट के बैठने की पूरी व्यवस्था रहेगी दूसरे हाल में 1000 एडवोकेट बैठेंगे.
भवन के संचालन मेंटेनेंस और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष फोकस किया गया है परिसर में 500 सीसीटीवी कैमरे है हाई मस्त लाइट और एक हाईटेक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जहां से पूरी बिल्डिंग की निगरानी और मेंटेनेंस मॉनिटरिंग का काम किया जाएगा.
पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए निरीक्षण कर लिया है परिसर में जल्द ही सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी जाएगी इसके लिए अलग से बैरक भी बनाए गए हैं. 165 एकड़ में से अभी सिर्फ 72 एकड़ भूमि पर ही हाईकोर्ट भवन का निर्माण हुआ है. इस भवन में लाइब्रेरी भी बनाई गई है जिसमें पांच लाख पुस्तकें होंगी.