झारखंडPosted at: अगस्त 01, 2025 विभावि में एलएलएम में नामांकन के लिए ली गयी प्रवेश परीक्षा, कड़ी सुरक्षा ली गयी परीक्षा
परीक्षा प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन - डॉ पंकज माझी

प्रशांत/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क : एलएलएम 2024-26 में नामांकन हेतु पुन: परीक्षा का आयोजन गहन पर्यवेक्षण में सफलता पूर्वक संपन्न किया गया. यह परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक बहुउद्देशीय परीक्षा भवन में संपन्न हुई. ज्ञात हो कि विभावि में एलएलएम की पढ़ाई पिछले दो वर्षों से नामांकन नहीं होने के कारण रुकी पड़ी थी. कुलपति के रूप में दायित्व संभालने के तुरंत बाद प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने इस विषय को गंभीरता से लिया. हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने भी एलएलएम पाठ्यक्रम में नामांकन की आवश्यकता पर कुलपति का ध्यान आकर्षित किया था. कुलपति ने राजभवन से प्राप्त निर्देशों के अध्ययन के उपरांत इस प्रवेश परीक्षा की व्यवस्था की. छात्रों का कोई नुकसान नहीं हो, इसीलिए 2024-26 के लिए नामांकन हेतु परीक्षा ली गई. इस निर्णय से विश्वविद्यालय और महाविद्यालय को हो रही आर्थिक क्षति से भी बचाने का प्रयास किया गया.
परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज मांझी ने बताया कि पुन: परीक्षा एक समर्पित समिति की सतर्क निगरानी में आयोजित की गई. इसमे परीक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया गया. सख्त छवि वाले शिक्षक डॉ सुबोध कुमार सिंह ने केंद्र अधीक्षक की जिम्मेवारी संभाली. विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सादिक रज़्ज़ाक परीक्षा में पर्यवेक्षक के दायित्व का निर्वहन किए. डॉ. जी. के. झा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. नीरज डांग और विवेक कुमार तिवारी ने परीक्षा हॉल के भीतर वीक्षण का दायित्व को संभाला. श्री प्रशांत कुमार परीक्षा के लिए नामित स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित थे.