Wednesday, Jul 16 2025 | Time 03:32 Hrs(IST)
टेक वर्ल्ड


Elon Musk का हिंदी और भोजपुरी में ट्वीट वायरल! जानें क्या है पूरा मामला

Twitter के टेकऑवर करने के बाद फिर से सुर्खियों में आए Elon Musk
Elon Musk का हिंदी और भोजपुरी में ट्वीट वायरल! जानें क्या है पूरा मामला

न्यूज11 भारत





रांचीः Twitter के बॉस एलन मस्क कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए है. Twitter Deal के फाइनल होते ही एलन मस्क ने कंपनी से कर्मचारियों की छांटनी शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि मस्क Twitter कंपनी को एक प्रॉफिटेबल कंपनी बनाना चाहते है. और इसके लिए वे एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले सकते है. अब एलन मस्क को लेकर एक नया मामला सामने आया है जिसके बाद वे फिर से सुर्खियों में आ गए है. दरअसल यह मामला Elon Musk के ट्विटर अकाउंट से संबंधित है. 

 

दरअसल, एलन मस्क की अकाउंट से भोजपुरी और हिंदी से लगातार ट्वीट हो रहे है, इस वजह से लोग चकित हो गए है कि एलन मस्क ने भोजपुरी और हिंदी कब सीख ली. कि ट्वीटर के बॉस बनते ही हिंदी में ट्वीट कर रहे इतना ही नहीं भोजपुरी में गाना भी ट्वीट करने लगे. कई लोग सोच रहे कि कहीं एलन मस्क का ट्वीटर अकाउंट किसी ने हैक तो नहीं कर लिया. हालांकि लोगों के दिमाग में इन सवालों का आना लाजमी है क्योंकि उनके अकाउंट से भोजपुरी और हिंदी में ट्वीट हो रहे है.

 


 

बता दें, दरअसल यह कंफ्यूजन लोगों को इसलिए हो रहा है क्योंकि एक ट्वीटर यूजर iawoolford ने अपनी ट्विटर यूजर आईडी का नाम बदलकर एलन मस्क कर दिया है. बताया जा रहा है कि वे ऑस्ट्रेलिया के एक कॉलेज में हिंदी विभाग के प्रोफेसर है. और पहले से ही वे हिन्दी ट्वीट करते आ रहे थे. जानकारी के अनुसार, बीते दिनों ही उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एलन की DP और कवर फोटो लगाकर एलन मस्क की ट्विटर अकाउंट की तरह look एंड Feel दे दिया. जैसा कि एलॉन मस्क के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लगी है. 

 

हालांकि, Twitter ने iawoolford नाम के यूजर आईडी को सस्पेंड कर दिया है जिस आईडी से एलन मस्क के नाम पर हिंदी और भोजपुरी में ट्विट किया जा रहा था.

 

 


 

इससे अब आपका यह कंफ्यूजन तो साफ हो गया है कि मस्क का अकाउंट हैक नहीं हुआ है. बल्कि कोई अगला व्यक्ति अपने अकाउंट का look एलन की ट्वीटर अकाउंट का देकर लोगों को कंफ्यूजन में डाल दिया है. कंफ्यूजन की बड़ी वजह यह भी है क्योंकि दोनों अकाउंट्स का वेरिफाइड है. आपको बता दें, ट्विटर का कंट्रोल एलॉन मस्क के हाथ आने के बाद से कंपनी से लोगों छंटनी की जा रही है. कंपनी से लगातार बड़ी संख्या में लोगों को निकाला जा रहा है. शुक्रवार यानी कल 4 नवंबर को भी ऑफिस आ रहे कर्मचारियों को घर वापस भेज दिया गया.  

 

आपको बता दें, अप्रैल में शुरू हुई यह डील अक्टूबर में फाइनल हुई है. मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है. ट्विटर डील की शुरुआत अप्रैल में हुई थी. मस्क ने पहले 9.2 परसेंट की हिस्सेदारी ट्विटर में खरीदी, जिसके बाद उन्हें बोर्ड में शामिल होने का ऑफर दिया गया था. हालांकि उन्होंने बोर्ड में शामिल होने से इनकार कर दिया था. वहीं, ट्विटर डील होते ही मस्क ने CEO पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल और पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को निकाल दिया.  
अधिक खबरें
AI से मजबूत होगा अमेरिका का डिफेंस सिस्टम: OpenAI, Google समेत 4 दिग्गज कंपनियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 2:38 PM

अमेरिका ने अपने डिफेंस सिस्टम को भविष्य की लड़ाइयों के लिए और अधिक स्मार्ट और एडवांस बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (Department of Defense - DoD) ने चार दिग्गज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियों

चीनी DeepSeek ऐप पर फिर लटकी बैन की तलवार, अब जर्मनी ने उठाया सख्त कदम
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 4:18 AM

भारत में TikTok, PUBG और Free Fire जैसे कई चीनी ऐप्स पहले ही बैन किए जा चुके हैं. अब एक और चाइनीज ऐप DeepSeek पर सवाल खड़े हो गए हैं. लेकिन इस बार विवाद भारत में नहीं बल्कि जर्मनी में हुआ है, जहां इस ऐप पर डेटा चोरी और प्राइवेसी उल्लंघन के आरोप लगे हैं.

ChatGPT निकला ‘झोला छाप डॉक्टर’: बच्चे को बताई गलत बीमारी, अस्पताल में निकली Anxiety Attack की सच्चाई
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 6:09 PM

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आंख बंद कर भरोसा करना अब खतरनाक साबित होने लगा है. हाल ही में एक 14 वर्षीय स्कूली बच्चे को पेट में तेज़ दर्द की शिकायत हुई, तो उसके माता-पिता ने डॉक्टर के पास ले जाने से पहले ChatGPT से सलाह ली लेकिन जो जवाब मिला, उसने उन्हें गलत दिशा में भेज दिया.

25 साल बाद Microsoft ने छोड़ा पाकिस्तान का साथ, अब किसका लेगा सहारा?
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 4:11 PM

पाकिस्तान की टेक इंडस्ट्री इन दिनों एक बड़े झटके से जूझ रही है. दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में शुमार Microsoft ने पाकिस्तान में अपने लगभग पूरे ऑपरेशन्स बंद कर दिए हैं. अब देश में सिर्फ एक ऑफिस बचा है, जहां पांच कर्मचारी कार्यरत हैं. कंपनी के इस फैसले से न केवल टेक इंडस्ट्री, बल्कि सरकार और शिक्षा क्षेत्र में भी हलचल मच गई है.

क्या सिर्फ 1000 फॉलोअर्स पर फेसबुक से मिलने लगते हैं पैसे? जानिए पूरा सच और मोनेटाइजेशन का तरीका
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 1:03 PM

आज फेसबुक सिर्फ दोस्तों से जुड़ने का माध्यम नहीं रहा, बल्कि यह कमाई का बड़ा जरिया बन चुका है. अगर आप फेसबुक पर अच्छा कंटेंट डालते हैं और आपकी ऑडियंस ठीक-ठाक है, तो आप भी यहां से अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन एक सवाल अक्सर लोगों के मन में रहता है—क्या सिर्फ 1000 फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलने लगते हैं?