न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज, सोमवार (09 जून) को राजधानी रांची के कई बड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. आज रांची के विद्युत शक्ति उपकेंद्र अशोकनगर से निकलने वाले 11 केवी न्यू वे फीडर के कुछ जगहों पर नया विद्युत पोल लगाने का कार्य किया जाएगा. जिसके कारण अशोका, बुध्द विहार, रामदेव विहार, अशोक कुंज और अरगोड़ा चौक की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इन इलाकों में आज दिन के 10 बजे से 11.30 बजे तक बिजली बाधित रहेगा. इन इलाके से जुड़े की आबादी को बिजली के लिए एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें- झारखंड में आसमान से बरस रही आग, गर्मी से जनजीवन बेहाल, 10 जून से राहत की उम्मीद