झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 15, 2025 दशमफॉल क्षेत्र में बिजली संकट गहराया, ग्रामीणों को अंधेरे में जीने की मजबूरी
समाज सेवी रायमणी मुंडा ने सोशल मीडिया पर उठाई आवाज
अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू /डेस्क: दशमफॉल क्षेत्र में बिजली की बदहाली को लेकर स्थानीय निवासी रायमणी मुंडा ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह भर से इलाके में बिजली नहीं है, जिससे मोबाइल चार्जिंग जैसी बुनियादी सुविधाएं भी लोगों के लिए मुश्किल हो गई हैं. ग्रामीणों को मोबाइल चार्ज कराने के लिए दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा है.
पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जैसे ही इलाके में हल्की बारिश या हवा चलती है, बिजली काट दी जाती है और कई-कई दिन तक गुल रहती है. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि कुछ बिजली मिस्त्री जानबूझकर बिजली काटते हैं ताकि बाद में मरम्मत के नाम पर अवैध वसूली कर सकें. उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि इस ओर ध्यान दिया जाए ताकि ग्रामीण भी सामान्य रूप से अपना जीवन यापन कर सकें.