झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 22, 2025 बिजली एरिया बोर्ड रांची जोन ने साफ किया कि बिजली काटने की बात निराधार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिजली एरिया बोर्ड रांची जोन ने यह साफ किया है कि 25 तारीख को प्रीपेड मीटर में बैलेंस कम होने की सूरत में बिजली काट देने की बात निराधार है. जीएम मनमोहन कुमार ने न्यूज 11 से बातचीत के दौरान बताया की ऐसा कोई आदेश ऑफीशियली नहीं दिया गया है- यह खबर भ्रामक है, उपभोक्ताओं को पूरे सम्मान के साथ इंस्टॉलमेंट की सुविधा पहले से दी जा रही है, इसलिए उपभोक्ता इसका लाभ उठाएं.