न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: 77,895 बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) के साथ, 20,603 नए नियुक्त BLO भी फील्ड स्तर पर मौजूद हैं, एवं भारत निर्वाचन आयोग 25 जुलाई 2025 की निर्धारित तिथि से काफी पहले गणना प्रपत्रों (EFs) का संग्रह पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. इस उद्देश्य के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 38 जिला निर्वाचन अधिकारियों, सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों एवं 963 सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों सहित क्षेत्रीय स्तर की टीमों की बारीकी से निगरानी की जा रही है.
भारत निर्वाचन आयोग के इन प्रयासों को विभिन्न राजनीतिक दलों द्वार नियुक्त 1.5 लाख बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) द्वारा पूरक किया जा रहा है, जो घर-घर जाकर यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं कि 24 जून 2025 तक बिहार की मतदाता सूची में शामिल प्रत्येक मौजूदा मतदाता का नाम शामिल हो. वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग मतदाताओं और अन्य कमजोर समूहों की सहायता के लिए 4 लाख से अधिक स्वयंसेवकों द्वारा विशेष प्रयास भी किए जा रहे हैं.
आज शाम 6.00 बजे तक, उन सभी मतदाताओं को EFs की 100% छपाई और लगभग पूरा वितरण कर लिया गया है जो अपने पते पर पाए गए थे. EFs का संग्रह 6,32,59,497 या 80.11% को पार कर गया है. इसका मतलब है कि बिहार में हर 5 मतदाताओं में से 4 ने EF जमा कर दिया है. इस गति से, अधिकांश EFs 25 जुलाई 2025 से बहुत पहले एकत्र होने की संभावना है.
1 अगस्त को प्रकाशित होने वाली प्रारूप मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए, मतदाताओं को अपने EFs, अधिमानतः, पात्रता दस्तावेजों के साथ जमा करने होंगे. यदि किसी मतदाता को पात्रता दस्तावेज जमा करने के लिए अधिक समय चाहिए, तो वे उन्हें 30 अगस्त यानी दावे और आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि तक अलग से जमा कर सकते हैं और स्वयंसेवकों की मदद भी ले सकते हैं.
एक और कदम समय पर हासिल करते हुए, BLOs ने आज शाम 6 बजे तक ECINet में 4.66 करोड़ गणना प्रपत्रों को पहले ही डिजिटाइज़ और अपलोड कर दिया है. ECINet नया विकसित एकीकृत सॉफ्टवेयर है जिसमें पहले मौजूद सभी 40 विभिन्न ECI ऐप्स को समाहित कर लिया गया है.