Wednesday, Feb 19 2025 | Time 01:30 Hrs(IST)
झारखंड


Big Breaking: विनोद के मोबाइल से ED को मिला Hemant Soren का चैट, कई अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का भी जिक्र

Big Breaking: विनोद के मोबाइल से ED को मिला Hemant Soren का चैट, कई अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का भी जिक्र
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः आर्किटेक्ट विनोद सिंह के मोबाईल से ईडी को 540 पन्ने का वॉट्सएप चैट मिला है. इसपर ट्रांसफर पोस्टिंग का जिक्र के साथ कई पदाधिकारियों का नाम भी सामने आया है जिनका ट्रांसफर हो चुका है.

 



540 पन्नों का मिला है वॉट्सएप चैटिंग


जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन के पांच दिनों की रिमांड अवधि खत्म होने पर ईडी ने आज फिर से हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया. आज की पेशी के दौरान ईडी ने कोर्ट से 7 दिनों के रिमांड की मांग की. जिसपर कोर्ट ने पांच दिनों के रिमांड की मंजूरी दी. इस बीच ईडी ने कोर्ट को वॉट्सएप चैट सौंपा है जिसमें हेमंत सोरेन और आर्किटेक्ट के बीच IAS अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से संबंधित चैट किए गए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह चैट साल 2020 के जून महीने की है. यह वॉट्सएप चैटिंग लगभग 540 पन्नों का है जिसमें विनोद सिंह के द्वारा IAS अफसरों को राज्य के जिलों का DC बनाने और इसके लिए कर करोड़ों रुपए का ऑफर दिए गए है. चैट में लिखा है कि कहीं का DC बना देना..No Relationship Pure Commercial, भाई शशि रंजन IAS, IG प्रिजन, सूडा डायरेक्टर, इसको भी DC हजारीबाग, बोकारो ETC..., रवि शर्मा, प्रेजेंट पोस्टिंग, डिप्टी सेक्रेटरी JSSC, चॉइस 1-सेक्रेटरी RTA हजारीबाग, चॉइस 2- AMC, रांची नगर निगम, मो. हैदर अली, जॉइंट सेक्रेटरी डायरेक्टर DRDA गुमला फॉर पोस्टिंग DDC लातेहार.

 

आपको बता दें, ईडी ने आर्किटेक्स विनोद सिंह से 7 फरवरी को पूछताछ की थी. विनोद सिंह कई दस्तावेज लेकर हिनू स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे थे. पूछताछ के बाद ईडी ने विनोद सिंह को वापस भेज दिया था जानकारी के लिए बता दें, ईडी ने 3 जनवरी 2024 को विनोद सिंह के घर पर छापेमारी की थी और इस दौरान ईडी ने विनोद सिंह को पूछताछ के लिए 15 जनवरी को उन्हें ईडी कार्यालय में पेश होने को कहा था लेकिन विनोद सिंह ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए थे.