Friday, May 23 2025 | Time 08:14 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ हो सकती हैं बारिश, येलो अलर्ट जारी
झारखंड » रांची


ECI ने झारखंड के BLO पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम किया शुरू

ECI ने झारखंड के BLO पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम किया शुरू

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः- भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त  ज्ञानेश कुमार ने आज इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM), नई दिल्ली में झारखंड के फ्रंटलाइन चुनाव पदाधिकारियों के लिए दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों की संख्या 402 है, जिसमें DEO, ERO, BLO और BLO पर्यवेक्षक शामिल हैं. पिछले तीन महीनों में, ECI ने IIIDEM में देश भर के 3000 से अधिक ऐसे प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया है. 

 

अपने उद्घाटन भाषण में, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मतदाताओं के नामांकन के दौरान झारखंड में जमीनी स्तर पर प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित अनुकरणीय कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की. उन्होंने प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहित किया, जो आरपी अधिनियम 1950 की धारा 24 (ए) और 24 (बी) के तहत प्रथम और द्वितीय अपील के प्रावधानों से परिचित होंगे  

 

बता दें कि अंतिम मतदाता सूची के खिलाफ पहली और दूसरी अपील क्रमशः डीएम/जिला कलेक्टर/कार्यकारी मजिस्ट्रेट और राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के पास की जा सकती है. 6-10 जनवरी 2025 तक विशेष सारांश पुनरीक्षण (एसएसआर) अभ्यास पूरा होने के बाद झारखंड से कोई अपील दायर नहीं की गई.

 

 सही और अद्यतन मतदाता सूची सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए, प्रतिभागियों को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, मतदाताओं के पंजीकरण नियम 1960, चुनाव संचालन नियम, 1961 और समय-समय पर ईसीआई द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सख्ती से कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. कार्यक्रम के पाठ्यक्रम में इंटरैक्टिव सत्र, रोल प्ले, घर-घर सर्वेक्षण का अनुकरण, केस स्टडी और फॉर्म 6, 7 और 8 भरने के लिए व्यावहारिक अभ्यास शामिल हैं. प्रशिक्षुओं को मॉक पोल के संचालन सहित ईवीएम और वीवीपैट का तकनीकी प्रदर्शन और प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा.

 

 
अधिक खबरें
IAS विनय कुमार चौबे की तबीयत बिगड़ी, होटवार से लाया गया RIMS, पेइंग वार्ड में भर्ती
मई 22, 2025 | 22 May 2025 | 6:23 AM

शराब घोटाले के आरोपी IAS विनय कुमार चौबे की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल से रिम्स लाया गया है. उन्हें RIMS के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर ऋषि गुरिया के देख रेख में उनका इलाज चल रहा है. विनय चौबे पेनक्रियाज की समस्या से पीड़ित हैं. उनका इलाज पहले से दिल्ली के चिकित्सक से चल रहा है.

तेनुघाट विद्युत निगम के कर्मचारियों लंबी लड़ाई आई काम
मई 22, 2025 | 22 May 2025 | 8:10 AM

तेनुघाट विद्युत निगम के कर्मचारियों का भविष्य निधि फंड अंशदान का कटना शुरू हो गई है. बता दें कि इसको लेकर कर्मचारी लंबी लड़ाई लड़ रहे थे.

बीज घोटाला मामले में पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता के डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई, कोर्ट ने ACB को दिया जवाब दाखिल करने का निर्देश
मई 22, 2025 | 22 May 2025 | 5:28 PM

बीज घोटाला मामले में पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता के डिस्चार्ज पिटीशन विजिलेंस की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के पश्चात कोर्ट ने ACB को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. याचिका पर अगली सुनवाई को 17 जून को होगी.

GST घोटाले मामले में ED की कार्रवाई, शेल कंपनियों के 60 लाख रुपए किए गए जब्त
मई 22, 2025 | 22 May 2025 | 5:11 PM

जीएसटी घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शेल कंपनियों के 60 लाख रुपए जब्त किया है. ये रुपए 10 शेल कंपनियों के खाते में जमा थे. बता दें कि, 800 करोड़ रुपये के इस जीएसटी घोटाले में अबतक मास्टरमाइंड सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में शिव कुमार देवड़ा, मोहित देवड़ा, अमित गुप्ता और अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया शामिल हैं.

नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी बिरसा बड़ाइक को 7 साल की सजा, साथ ही 25 हजार का जुर्माना
मई 22, 2025 | 22 May 2025 | 4:59 PM

5 साल की नाबालिग बच्ची के साथ गलत नियत से छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी बिरसा बड़ाइक को 7 साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना नहीं भरने पर आरोपी को 6 माह का अतिरिक्त सजा भुगतना होगा. पॉक्सो की विशेष कोर्ट ने ये सजा सुनाई है. मामला अनगड़ा थाना क्षेत्र का है. 5 वर्षीय नाबालिग बच्ची एक स्कूल में पढ़ती है, जहां के स्टाफ बिरसा बड़ाइक ने बच्ची के साथ गलत नियत से छेड़छाड़ किया था. मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने 7 गवाहों की गवाही दर्ज कराया था. वहीं, बचाव पक्ष की ओर से 2 गवाह पेश किया गया था. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी को दोषी पाते हुए सजा सुनाया है.