न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: आने वाले दिनों में आपके वोट करने का तरीका बदलने वाला है. अब तक आप बैलेट पेपर से या ईवीएम से ही वोट डालते आये है. आज भी ईवीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) ही सबसे सही और सुरक्षित वोटिंग प्रक्रिया है. लेकिन अब तकनीक एक कदम आगे बढ़ने वाली है. इस तकनीक का नाम है ई-वोटिंग. जी हैं, ई-वोटिंग. और इसकी शुरुआत देश के सबसे पिछड़ा समझे जाने वाले राज्य बिहार से हो भी चुकी है. बिहार में नगर पालिका चुनाव हो रहे हैं, कुछ नगरपालिकाओं में ई-वोटिंग के जरिए मतदान किया गया.
अगर आसान भाषा में समझें तो ई-वोटिंग मोबाइल के जरिये मतदान की एक प्रक्रिया है. इसमें मोबाइल के जरिये घर पर बैठ कर ही वोट डाला जा सकता है. बस इसके लिए मोबाइल पर चुनाव आयोग का एक अप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा, उसके बाद आप घर पर बैठे ही अपना वोट कास्ट कर सकते हैं. इस अप्लिकेशन का नाम है 'eVoting SECBHR'.
नगरपालिका चुनाव के लिए बिहार में 51 हजार से अधिक मतदाताओं ने अपना पंजीयन कराया है. यानी ये ही 51 हजार मतदाता ही ई-वोटिंग के माध्यम से अपना वोट डाल पाये होंगे. हालांकि यह सुविधा हर मतदाता को प्रदान नहीं की गयी है. यह सिर्फ बुजुर्गों, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, गर्भवती महिलाओं या बीमार लोगों के लिए ही फिलहाल उपलब्ध है. इसका अलावा यह सुविधा उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो काम के सिलसिले में अपने घर से दूर हैं और अपने मतदान केन्द्र पर आकर वोट डालने में असमर्थ हैं.
बिहार में आज जो मतदान हो रहा है उसके लिए वैसे तो सुबह 7 बजे से 5 बजे तक का समय निर्धारित है, लेकिन ई-वोटिंग सिर्फ सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक ही हुई.