राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: डीवीसी सीएसआर की ओर से ऑफिसर्स क्लब बोकारो थर्मल में बुधवार को निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया. शिविर में उपमहाप्रबंधक बीजी होलकर सहित कुल 150 मरीजों का नेत्र जांच किया गया. जिसमें 80 महिला पुरुषों के आंखों में मोतियाबिंद पाया जाता जिनका निःशुल्क ऑपरेशन कर आंखों में लेंस लगाया जायेगा. मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित सभी मरीजों को 5 फरवरी को पुरुलिया स्थित नेताजी नेत्र अस्पताल ले जाया जाएगा जहां निःशुल्क ऑपरेशन कर आंखों में लेंस लगाया जायेगा जांच शिविर का शुभारंभ बोकारो थर्मल प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान सुशील कुमार अरजरिया, सीएसआर के उप महाप्रबंधक बीजी होलकर, मिसेज स्वाति होलकर, अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी एसके झा, जिप सदस्य शहजादी बानो ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. सभी मरीजों का जांच नेत्र चिकित्सक डॉक्टर हिमाद्री रंजन घोष कर रहे थे.
इस सम्बन्ध में वरीय महाप्रबंधक सुशील कुमार अरजरिया एवं उप महाप्रबंधक बीजी होलकर ने कहा कि डीवीसी सीएसआर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते हुए लगातार इस तरह के शिविरों का आयोजन करती है. कहे कि समय पर मोतियाबिंद का इलाज नहीं करवाने पर लोग अंधेपन का शिकार हो सकते है. गरीब एवं असहाय लोग अपनी आंखों का इलाज करवा सके इस उद्देश्य यह डीवीसी सीएसआर की ओर से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं निःशुल्क ऑपरेशन का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर, प्रीति प्रसाद, मुखिया चंद्रदेव घासी, चंदना मिश्रा, बीएन महतो, सीएसआर की ओर से भैरव महतो, कृष्णा कुमार, कलीम अंसारी, जीवधन महतो, रमेश कुमार, ओम प्रकाश, प्रसनजीत सेन गुप्ता, मामूनी बाऊरी, तनुश्री बाऊरी, चंचल हेंब्रम, मानस महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.