Saturday, May 10 2025 | Time 04:56 Hrs(IST)
झारखंड » बोकारो


क्या वाकई अवैध खनन कारोबार को रोकने के मूड में हैं सिस्टम या खानापूर्ति चल रहा खेल?

जरीडीह थाना के फोरलेन चौक से अवैध बालू ट्रैक्टर पकड़ा
क्या वाकई अवैध खनन कारोबार को रोकने के मूड में हैं सिस्टम या खानापूर्ति चल रहा खेल?
कृपा शंकर / न्यूज11 भारत

बोकारो/डेस्कः बोकारो जिला के अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ खनन निरीक्षकों और पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इस बीच अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए जारीडीह थाना के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें कार्रवाई करते हुए फोरलेन चौक मुख्य सड़क से एक ट्रैक्टर को अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर ले जाते हुए पकड़ा गया है.

 


जिला के कई क्षेत्रों में दिन-रात अवैध बालू ट्रैक्टर दौड़ते आपको दिख जाएगा. इनमें वैसे निर्माण कार्य स्थल भी शामिल हैं, जो सरकारी है या फिर निजी. लेकिन विभाग कार्रवाई के नाम पर एक दो ट्रैक्टर बालू पकड़ कर अपना कोरम पूरा करने के बाद सुस्त हो जाता है. जहां अवैध बालू की निकासी होती है, विभाग के अधिकारी का वहां तक नहीं पहुंच पाना, आम जनता की समझ से परे है.

 


 

विगत कुछ दिनों के अंदर जरीडीह थाना क्षेत्र से हो रही बालू के अवैध कारोबार को लेकर दो बार बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा. इक्का-दुक्का ट्रैक्टर को पकड़ कर विभाग अपने पीठ थपथपाती है. दावा किया जाता है कि विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन विभाग अवैध खनन स्थल तक पहुंच कर कार्रवाई करने से चूक जाती है. रास्ता के बजाय मंजिल पर कार्रवाई की जाती तो परिणाम कुछ और होता. 

 

छिटपुट अभियान से बढ़ जाती है कीमत

सड़क पर गुजरने वाली 1-2 ट्रैक्टर को पकड़ना खानापूर्ति ही कहा जा सकता है. जबकि मलाई खाने वाले लोग खनन स्थल पर अपने कारोबार को सुचारू रूप से करते रहते है. सड़क पर वाहनों को पकड़ते ही बालू का दर बढ़ जाता है. ऐसे में जरुरत है बड़ी मछलियों को पकड़ने की. लेकिन विभाग को शायद छोटी मछलियां ही पसंद है. शायद बड़ी मछलियां के कांटे भी बड़े होते हैं. बड़े कांटों का जख्म भी बड़ा होता है, जबकि छोटी मछली के कांटों को दांतों से पिसना आसान होता है.


 
अधिक खबरें
पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र में छेड़खानी का आरोप लगा एक 25 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर कर दी गई हत्या
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 9:58 PM

पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र में गुस्साए भीड़ ने एक 25 वर्षीय युवक अब्दुल कलाम की जमकर पिटाई पेड़ में बांध कर कर दी . जिससे पेक गांव निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में पुलिस ने तत्काल उसे डीवीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल लाया . जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने की सभी पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारियों के साथ की बैठक
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 8:57 PM

तेनुघाट में गुरुवार को बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के अगुवाई में कार्यालय कक्ष तेनुघाट में अपराध गोष्ठी की गई.जिसमें अनुमंडल अंतर्गत सभी पुलिस निरीक्षक,थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी बैठक में उपस्थित हुए. वहीं बैठक में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुऐ कहा की सभी लंबित कांडों को शीघ्र निष्पादन और चोरी,छिनतई जैसे मामले को शीघ्र उद्भेदन करने पर जोर दिया अभी हाल ही अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह को पकड़ उद्भेदन किया गया है

खेतको में जर्जर पुल का निरीक्षण करने रांची से पहुंची ब्रीज एक्सपर्ट टीम व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता
मई 06, 2025 | 06 May 2025 | 5:24 PM

खेतको गांव में दामोदर नदी के ऊपर 14 वर्ष पहले बनाए गए पुल अब जर्जर हो गई है. जिसका जांच करने मंगलवार को ब्रीज एक्सपर्ट टीम रांची व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित सिंह ने खेतको पहुंचकर दामोदर नदी मे बना पुल का निरीक्षण किया.

बोकारो में एक बार फिर ED की दबिश, चास के राणा प्रताप नगर में महेश नागिया के ठिकानों पर छापेमारी
मई 06, 2025 | 06 May 2025 | 10:12 AM

बोकारो से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. ईडी ने मंगलवार सुबह चास के राणा प्रताप नगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए महेश नागिया के ठिकानों पर एक साथ दो जगहों पर छापेमारी की हैं. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई सुबह 8 बजे से चल रही है और करीब आठ ईडी अधिकारी इस छापेमारी में जुटे हुए हैं.

चास (मु) अंचल निरीक्षक  राजीव रंजन का दिल्ली में इलाज के दौरान मौत, कैंसर से थे पीड़ित
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 8:43 PM

चास (मु) अंचल निरीक्षक राजीव रंजन का दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे. राजीव रंजन को मुंह में कैंसर हुआ था. उनका निधन आज शाम हुआ है. उनके निधन से बोकारो पुलिस परिवार में शोक की लहर है. बता दें कि राजीव रंजन 1994 बैच के अधिकारी थे.