न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः दोहा डायमंड लीग में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया है. अपने छठे कोशिश में नीरज ने भाला 88.36 मीटर दूर फेंका. यह उनका बेस्ट थ्रो रहा. पहले स्थान पर चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेच रहें जिन्होंने 88.38 मीटर दूर भाला फेंका जबकि तीसरे स्थान पर एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा) रहे.
नीरज चोपड़ा की दोहा में शुरुआत खराब रही. उनका पहला थ्रो फाउल रहा. जबकि अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने 84.93 मीटर दूर भाला फेंका. जबकि तीसरे प्रयास में 86.24 मीटर दूर भाला फेंका. चौथे प्रयास में 86.18 और पांचवें प्रयास में 82.28 मीटर दूर जैवलिन फेंका. हालांकि नीरज ने अपने अंतिम प्रयास में वाडलेच को पछाड़ने की पूरी कोशिश की. लेकिन इस दौरान वे सिर्फ 0.02 मीटर की दूरी से प्रथम स्थान हासिल करने से चूक गए. आपको बता दें, नीरज का सर्वश्रेष्ठ 89.94 मीटर है.