न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के मोराबादी स्थित आईएमए भवन में डॉक्टर्स वाइफ एसोसिएशन (DWA) की ओर से मेले का आयोजन किया गया. इस मेले का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके हुनर को मंच देना है. मेले की जानकारी देते हुए DWA की प्रेसिडेंट आरती सिंह ने बताया कि इस बार मेले में 50 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं.
इनमें से अधिकांश स्टॉल गारमेंट्स, होम डेकोर, हस्तशिल्प और घरेलू उत्पादों के हैं. उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी मेले में उद्यमी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. महिलाएं अपने बनाए हुए प्रोडक्ट्स को इस मंच के जरिए बेच रही हैं, जिससे उन्हें आर्थिक सहयोग मिल रहा है और आत्मविश्वास भी बढ़ रहा है.
मेले में रांची की कई संस्थाओं और महिलाओं ने भाग लिया. बच्चों के लिए भी फूड स्टॉल और गेम्स की व्यवस्था की गई थी. DWA की टीम का कहना है कि वे आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहेंगी ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें. मेले में लोगों का उत्साह और भीड़ देखने लायक रही.