न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: यह तो हम सभी जानते हैं कि शेर जंगल का राजा होता है, वहीं अगर शेर की तुलना बाघ से करें तो वह ज्यादा ताकतवर होता है. बाघ को हमारे देश का राष्ट्रीय पशु भी माना जाता है. यह रफ्तार में शेर से कई गुना तेज होता है. बाघ 56 से 64 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है, जबकि शेर अधिकतम 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है. तो फिर शेर जंगल का राजा क्यों है ? तो आपको बता दें कि शेर एक ऐसा जानवर है जो प्राचीन काल से ही धरती पर मौजूद है.
पारिवारिक पशु शेर को प्राचीन काल से ही जंगल का राजा माना जाता है, दरअसल इसके पीछे एक कारण यह भी है कि शेर की दहाड़ ऐसी होती है कि उसे सुनकर जंगल के सभी जानवर कांप उठते हैं, जबकि बाघ की दहाड़ ऐसी नहीं होती. इसके अलावा बाघ बहुत ही आक्रामक जानवर होता है, जबकि शेर इतना आक्रामक नहीं होता. जब किसी राजा को चुना जाता है तो उसकी इन सभी अच्छाइयों को ध्यान में रखा जाता है.