Sunday, Jul 6 2025 | Time 07:43 Hrs(IST)
  • एलन मस्क ने की नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा, ट्रंप को देंगे सीधी चुनौती
झारखंड


झारखंड में love marriages में तलाक के मामले बढ़े, जानें इसके पीछे की प्रमुख वजहें

झारखंड में love marriages में तलाक के मामले बढ़े, जानें इसके पीछे की प्रमुख वजहें

 न्यूज 11 भारत 


रांची/डेस्क: झारखंड में प्रेम विवाह के बाद तलाक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिला अदालतों में दर्ज मामलों से पता चलता है कि दहेज प्रताड़ना, पति-पत्नी के छोटे-मोटे विवाद और ससुराल में बहू के आचरण जैसे कारणों से तलाक के मामले लगातार अदालत तक पहुंच रहे हैं. खासतौर पर प्रेम विवाहों में तलाक के मामले अधिक सामने आ रहे हैं, जिसके पीछे अहंकार और एक-दूसरे की पसंद-नापसंद का सम्मान न करना बड़ी वजह बताई जा रही है.


प्रेम विवाह में तलाक के मामलों में इजाफा


सिविल कोर्ट में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) शादी के बाद होने वाले विवादों और तलाक के मामलों को सुलझाने की कोशिश करता है. मध्यस्थता केंद्र में इन मामलों पर चर्चा की जाती है. मध्यस्थ पीएन सिंह के अनुसार, प्रेम विवाहों में तलाक के मामले अधिक देखे जाते हैं, जिनका मुख्य कारण अहंकार की समस्या है. इसके अलावा, पति-पत्नी के बीच शारीरिक आकर्षण में असमानता भी तलाक का कारण बनता है.


पसंद-नापसंद बनी तलाक की बड़ी वजह


मध्यस्थों का कहना है कि शादी के बाद एक-दूसरे की पसंद-नापसंद का सम्मान न करना, पारिवारिक हस्तक्षेप, और ज्ञान या व्यवहार की कमी तलाक का बड़ा कारण बन रहे हैं. सास का अत्यधिक हस्तक्षेप भी कई बार परिवारों के टूटने का कारण बनता है. मध्यस्थों का सुझाव है कि शादी से पहले सभी संबंधित पक्षों की काउंसलिंग कराई जाए, जिससे पति-पत्नी शादी का महत्व और जिम्मेदारियां समझ सकें.


मुकदमों की संख्या में लगातार वृद्धि


रांची सिविल कोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 में 643, वर्ष 2023 में 773, और 2024 में जून तक 309 तलाक और पारिवारिक विवाद के मामले दर्ज किए गए. हालांकि, मध्यस्थता केंद्र में इनमें से कई मामलों को सुलझाने की कोशिश की गई है. वर्ष 2024 के आधे साल में ही 294 मामलों को सुलझाया जा चुका है.


शादी के 30 साल बाद तलाक की अर्जी


अदालत में तलाक के एक मामले में 48 वर्षीय महिला ने 30 साल की शादी के बाद अपने 55 वर्षीय पति से तलाक की अर्जी दी है. इस दंपति के बच्चे भी शादी के लायक हो चुके हैं, लेकिन फिर भी पारिवारिक विवाद के कारण यह मामला अदालत में पहुंचा है. फिलहाल, मध्यस्थता केंद्र में दोनों पक्षों के बीच सुलह का प्रयास जारी है.


यह भी पढे:क्या आज अरविंद केजरीवाल को मिलेगी जमानत? सुप्रीम कोर्ट में शराब नीति घोटाले पर अहम सुनवाई


बच्चा न चाहने पर तलाक की नौबत


एक और मामला तब सामने आया जब एक इंजीनियर और उसकी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली पत्नी के बीच बच्चा न होने को लेकर विवाद हुआ. पति और ससुराल वाले बच्चा चाहते थे, जबकि पत्नी का कहना था कि वह फिलहाल करियर पर ध्यान देना चाहती है. इस असहमति के कारण तलाक का मुकदमा कोर्ट में दर्ज कर दिया गया.


 
अधिक खबरें
एदलहातू में संचालित आनंद मंगलम बैंक्वेट हॉल को सील करने का आदेश, नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 10:04 PM

रांची नगर निगम ने एदलहातू इलाके में अवैध रूप से संचालित आनंद मंगलम बैंक्वेट हॉल को सील करने का आदेश जारी कर दिया है. निगम की ओर से कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद हॉल संचालकों ने आवश्यक अनुमति नहीं ली थी. अब निगम द्वारा इस हॉल को पूरी तरह बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

चाकुलिया में बहु प्रचलित कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा समाप्त, उमड़ी लोगों की भीड़
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:57 PM

चाकुलिया प्रखंड के चालूनिया पंचायत स्थित जयनगर गांव से सटे कन्हाईश्वर पहाड़ की पूजा करने के लिए शनिवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस लिए शनिवार सुबह 6 से ही पहाड़ पर पूजा मैं शामिल होने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीण विभिन्न जानवाहनों पर सवार होकर कन्हाईश्वर पहाड़ पहुंचे. उसके बाद श्रद्धा पूर्वक पूजा कर पहाड़ में चढ़कर क्षेत्र की खुशहाली और अच्छी बारिश की कामना की. इस दौरान लोगो ने पहाड़ की चोटी पर भगवान शिव और तलहटी पर मां पार्वती की पूजा की.

चाकूलिया पहाड़ पूजा के दौरान मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:24 PM

चाकुलिया शीशाखून मुख्य सड़क के जोड़ाम स्थित कैनाल के समीप अज्ञात वाहन के टक्कर से पहाड़ पूजा से लौट रहे गालूडीह निवासी बाइक सवार शिवम मंडल घायल हो गया और नीलू साधन दार की मौत हो गई. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार गालूडीह के पाट माहुलिया निवासी शिवम मंडल स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या JH05 DK 3004 में अपने दोस्त नीलू साधन दार को लेकर चाकुलिया के जयनगर स्थित कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा घूमने आया था.

डीवीसी के स्थापना दिवस का कामगार संघ करेगी विरोध, 7 जुलाई को कामगार संघ प्रतिनिधि नहीं लेंगे भाग
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:23 PM

दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) बोकारो थर्मल यूनिट की एकमात्र मान्यता प्राप्त यूनियन डीवीसी कामगार संघ ने सात जुलाई को प्रस्तावित डीवीसी के 78 वें स्थापना दिवस समारोह का विरोध करती है और आयोजन समिति से अपने प्रतिनिधि भरत सिंह का नाम औपचारिक रूप से वापस लेती हैं . इसकी जानकारी डीवीसी कामगार संघ के बोकारो

जिला कृषि पदाधिकारी ने चंदवा में कई बीज दुकानों में की जांच पड़ताल
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:15 PM

जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह शनिवार को चंदवा प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में कामता पंचायत अंतर्गत चटूआग गांव के आदिम जनजाति किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण किया. इसके उपरांत किसानों के हितार्थ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं मिलने वाले सुविधाओं की जांच के साथ किसानों की ओर से मिल रही शिकायत के निवारण को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने चंदवा के विभिन्न कृषि बीज दुकानें का औचक निरीक्षण भी किया.