Wednesday, Sep 18 2024 | Time 06:56 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


झारखंड में love marriages में तलाक के मामले बढ़े, जानें इसके पीछे की प्रमुख वजहें

झारखंड में love marriages में तलाक के मामले बढ़े, जानें इसके पीछे की प्रमुख वजहें

 न्यूज 11 भारत 


रांची/डेस्क: झारखंड में प्रेम विवाह के बाद तलाक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिला अदालतों में दर्ज मामलों से पता चलता है कि दहेज प्रताड़ना, पति-पत्नी के छोटे-मोटे विवाद और ससुराल में बहू के आचरण जैसे कारणों से तलाक के मामले लगातार अदालत तक पहुंच रहे हैं. खासतौर पर प्रेम विवाहों में तलाक के मामले अधिक सामने आ रहे हैं, जिसके पीछे अहंकार और एक-दूसरे की पसंद-नापसंद का सम्मान न करना बड़ी वजह बताई जा रही है.


प्रेम विवाह में तलाक के मामलों में इजाफा


सिविल कोर्ट में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) शादी के बाद होने वाले विवादों और तलाक के मामलों को सुलझाने की कोशिश करता है. मध्यस्थता केंद्र में इन मामलों पर चर्चा की जाती है. मध्यस्थ पीएन सिंह के अनुसार, प्रेम विवाहों में तलाक के मामले अधिक देखे जाते हैं, जिनका मुख्य कारण अहंकार की समस्या है. इसके अलावा, पति-पत्नी के बीच शारीरिक आकर्षण में असमानता भी तलाक का कारण बनता है.


पसंद-नापसंद बनी तलाक की बड़ी वजह


मध्यस्थों का कहना है कि शादी के बाद एक-दूसरे की पसंद-नापसंद का सम्मान न करना, पारिवारिक हस्तक्षेप, और ज्ञान या व्यवहार की कमी तलाक का बड़ा कारण बन रहे हैं. सास का अत्यधिक हस्तक्षेप भी कई बार परिवारों के टूटने का कारण बनता है. मध्यस्थों का सुझाव है कि शादी से पहले सभी संबंधित पक्षों की काउंसलिंग कराई जाए, जिससे पति-पत्नी शादी का महत्व और जिम्मेदारियां समझ सकें.


मुकदमों की संख्या में लगातार वृद्धि


रांची सिविल कोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 में 643, वर्ष 2023 में 773, और 2024 में जून तक 309 तलाक और पारिवारिक विवाद के मामले दर्ज किए गए. हालांकि, मध्यस्थता केंद्र में इनमें से कई मामलों को सुलझाने की कोशिश की गई है. वर्ष 2024 के आधे साल में ही 294 मामलों को सुलझाया जा चुका है.


शादी के 30 साल बाद तलाक की अर्जी


अदालत में तलाक के एक मामले में 48 वर्षीय महिला ने 30 साल की शादी के बाद अपने 55 वर्षीय पति से तलाक की अर्जी दी है. इस दंपति के बच्चे भी शादी के लायक हो चुके हैं, लेकिन फिर भी पारिवारिक विवाद के कारण यह मामला अदालत में पहुंचा है. फिलहाल, मध्यस्थता केंद्र में दोनों पक्षों के बीच सुलह का प्रयास जारी है.


यह भी पढे:क्या आज अरविंद केजरीवाल को मिलेगी जमानत? सुप्रीम कोर्ट में शराब नीति घोटाले पर अहम सुनवाई


बच्चा न चाहने पर तलाक की नौबत


एक और मामला तब सामने आया जब एक इंजीनियर और उसकी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली पत्नी के बीच बच्चा न होने को लेकर विवाद हुआ. पति और ससुराल वाले बच्चा चाहते थे, जबकि पत्नी का कहना था कि वह फिलहाल करियर पर ध्यान देना चाहती है. इस असहमति के कारण तलाक का मुकदमा कोर्ट में दर्ज कर दिया गया.


 
अधिक खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गिनाई उपलब्धियां
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 7:09 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल के 100 दिनों की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर और 100 दिनों के कार्यकाल पूरी होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि तीसरे कार्यकाल के 100 दिन की उपलब्धियां बेमिसाल हैं. 100 दिन में तीन लाख करोड़ की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं, जिससे देश का सम्मान दुनिया में बढ़ा है.

पीवीयूएनएल में स्वच्छता शपथ और विश्वकर्मा पूजा का धूमधाम से आयोजन
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 6:50 PM

पीवीयूएनएल के कर्मचारियों ने सीईओ पीवीयूएनएल आर.के. सिंह, जीएम्स और अन्य विभागाध्यक्षों के साथ स्वच्छता शपथ ली। इस अवसर पर आर.के. सिंह ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए स्वच्छता संदेश साझा किया और सभी को स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया

रुक्का डैम के जलस्तर में हुआ इजाफा, खोले गए तीन फाटक
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 6:42 PM

राजधानी रांची में लगातार हो रही बारिश के वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं रांची के सबसे बड़े डैम, रुक्का डैम में बारिश के कारण जलस्तर में खासा इजाफा हुआ है. जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद मंगलवार को डैम के तीन फाटक को खोल दिया गया. बता दें कि रूक्का डैम से राजधानी रांची की बड़ी आबादी को जलापूर्ति की जाती है. वहीं, सिकिदिरी हाइडल पावर प्लांट से पनबिजली को भी तैयार किया जाता है.

सहयोग विलेज के बच्चों संग भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 6:31 PM

भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य और मंडल प्रभारी विद्या बड़ाईक ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन विशेष तरीके से मनाया. इस अवसर पर उन्होंने सहयोग विलेज के बच्चों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की खुशी साझा की.

सभी हॉकी खिलाड़ियों को मिले हर सुविधा और मान सम्मान:एनोस एक्का
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 6:23 PM

सिमडेगा की हॉकी का नाम सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में मशहूर है। इस क्षेत्र के खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा, संसाधन और मान-सम्मान मिलना चाहिए. यह बातें झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने हेटमा में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं.