Sunday, Jul 13 2025 | Time 01:17 Hrs(IST)
झारखंड » चतरा


बीड़ी पत्ता तोड़ाई में मजदूरों के साथ घोटाला, सरकारी दर 188 रुपए सैकड़ा मजदूरों को मिल रहा मात्र 160 रुपए सैकड़ा

मजदूर पेट के वास्ते जंगल पहाड़ के गोद से लाते हैं केंदू पत्ता तोड़
बीड़ी पत्ता तोड़ाई में मजदूरों के साथ घोटाला, सरकारी दर 188 रुपए सैकड़ा मजदूरों को मिल रहा मात्र 160 रुपए सैकड़ा

मोकिम अंसारी/न्यूज़11 भारत


सिमरिया/डेस्क: प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बीड़ी पत्ता का तोड़ाई जारी हैं. जहां मजदूर पेट भरने के वास्ते दिन दुपहरिया में जंगल पहाड़ों के गोद में जाकर केंदू पत्ता तोड़ कर ठेकेदार द्वारा बनाए गए फांडी में देता हैं. जिसका सरकारी मजदूरी दर 188 रुपए प्रति सैकड़ा हैं. किंतु ठिकेदार द्वारा हज 160 रुपए प्रति सैकड़ा देकर मजदूरों का मजदूरी के दौरान शोषण किया जा रहा हैं. 

 

विचारणीय है कि इस भीषण गर्मी के दिनों में केंदूपत्ता मजदूर केंदू पत्ता के रोजगार के लिए अपना दिन-रात न्यौछावर कर काफी चुनौतियां झेलते है, ताकि अपनी रोजी-रोटी चला सकें. ऐसे में यह केंदूपत्ता मजदूर काफी श्रम करने के बाद भी उतना ही कमा पाते है, जितने में सुबह-शाम पेट की भूख मिटाई जा सकती हैं. फिर भी ठेकेदार द्वारा कम मजदूरी देकर शोषण किया जा रहा हैं. ठिकेदार सोहेल द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी मजदूरों को 160 रुपए प्रति सैकड़ा दिया जा रहा है और बाकी मजदूरों के खाते में 88 रुपए डाल दिया जाएगा. वहीं मजदूरों का कहना है कि यदि कोई मजदूर दो दिन ही फांडी में बीड़ी पत्ता देता है तो उसको बकाया रुपया कैसे दिया जाएगा. यह केवल ठिकेदार द्वारा झूठ हैं. उनका कहना है कि मजदूरों को जो सरकारी दर 188 रुपए प्रति सैकड़ा है, वे मजदूरों को मिलना चाहिए वरना मजदूर फांडी नहीं चलने देंगे.

 

अधिक खबरें
रक्षक बना भक्षक, सिविल ड्रेस में पुलिस जवान ने मजदूर की बेरहमी से की पिटाई
जून 29, 2025 | 29 Jun 2025 | 9:34 AM

चतरा में रक्षक बना भक्षक का मामला एक बार फिर सामने आया है. शहर के गन्दौरी मंदिर स्थित पवन होटल के पास शनिवार की शाम सिविल ड्रेस में पुलिस जवान ने एक मजदूर को बेरहमी से पीटा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिविल ड्रेस में मौजूद एक पुलिस जवान ने मामूली कहासुनी के बाद मजदूर को बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई की.

चतरा: आवासीय विद्यालय में छात्रा से छेड़खानी, प्रधानाध्यापक गिरफ्तार
जून 28, 2025 | 28 Jun 2025 | 9:47 PM

चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड स्थित एक आवासीय विद्यालय में छात्रा से छेड़खानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस गंभीर आरोप के केंद्र में स्कूल के प्रधानाध्यापक रामप्रवेश केवट हैं, जिन पर छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. घटना के सामने आने के बाद विद्यालय की छात्राओं में भारी आक्रोश फैल गया.

शर्मसार हुई मां की ममता ! सड़क किनारे फेंका मिला नवजात
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 1:27 AM

चतरा जिले के टंडवा प्रखंड क्षेत्र मे मां की ममता को तार-तार और शर्मशार कर देने वाली तस्वीर सामने आई हैं. जहां टंडवा-बालूमाथ मुख्य पथ पर सराढू गांव के समीप एक मां ने अपने नवजात बच्चे को सड़क किनारे फेंक दिया.

अम्रपाली कोल परियोजना में अवैध वसूली का नया तरीका, कार्रवाई के लिए चतरा जिला प्रशासन को दिया आवेदन
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 3:21 AM

चतरा जिले के टंडवा में संचालित आम्रपाली कोल परियोजना में प्रतिदिन प्रति ट्रैकों से लाखों रुपए के अवैध वसूली की खबर राज्य भर में छाया हुआ है. स्पेशल ब्रांच के रिपोर्ट में खुलासा के बाद ट्रक मालिकों ने भी विरोध करके प्रति ट्रकों से 500 देने से इंकार कर विरोध किया है. दर्जनों ट्रक मालिको ने चतरा डीसी एसपी टंडवा थाना अम्रपाली जीएम सहित अन्य को आवेदन देकर प्रतिदिन लाखों रुपया का अवैध वसूली पर कार्रवाई करने का मांग किया है.

चतरा में नशे के तस्कर के घर पर छापेमारी, भारी मात्रा में कैश मिलने की भी खबर
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 1:31 PM

रांची/डेस्क: चतरा जिले में नशे के तस्कर के घर पर छापेमारी की गई हैं.